गर्दन पर बैंडेज, चेहरे पर कमजोर और आंखों में आंसू…शोएब इब्राहिम ने दिखाई दीपिका की झलक
5 months ago | 5 Views
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अब आईसीयू से बाहर आ चुकी हैं। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने नए व्लॉग में यह खुशखबरी साझा की। शोएब ने बताया कि दीपिका को ICU का नाम सुनते ही डर लगने लगता है और जब तक वह ICU में थीं, तब तक उन्हें नींद भी नहीं आ रही थी। लेकिन ICU से बाहर आते ही उन्होंने चैन की नींद ली।
व्लॉग में शोएब ने कैमरा दीपिका की तरफ मोड़ा, जहां वह हॉस्पिटल के गाउन में नजर आईं। उन्होंने हल्का नारंगी रंग का दुपट्टा ओढ़ रखा था और उनकी गर्दन पर सफेद रंग की मेडिकल ड्रेसिंग दिखाई दे रही थी। उनके चेहरे पर कमजोरी और थकान साफ झलक रही थी, लेकिन मुस्कान बरकरार थी।

दीपिका ने कैमरे के सामने आकर कहा, “आप लोगों ने बहुत दुआएं दी हैं, उसके लिए दिल से शुक्रिया। हॉस्पिटल स्टाफ, सिस्टर्स और दूसरे पेशेंट्स के रिश्तेदार भी आकर बोलते रहे कि ‘मैम आप ठीक हो जाओगे।’ ये सब चीजें बहुत मायने रखती हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत बेहतर फील कर रही हूं, बस बाकी बातें आराम से करूंगी।”
शोएब ने भी इस मौके पर अपने स्टाफ और परिवार का धन्यवाद किया। शोएब ने बताया कि उनका स्टाफ बीते तीन-चार दिनों से उनके साथ लगा हुआ है। जब से दीपिका एडमिट हुई हैं तब से उनका स्टाफ अपने घर नहीं गया है।
ये भी पढ़ें: 'नकली पनीर' विवाद से और बढ़ गया गौरी खान के रेस्त्रां का बिजनेस, हेड शेफ ने बताई आगे की कहानीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




