बिग बॉस में नोरा फतेही और प्रिंस नरूला के क्लोज बॉन्ड पर युविका चौधरी बोलीं- मुझे पता था कि...
3 months ago | 5 Views
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस शो में एक-दूसरे से मिले थे और इसी शो के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। शो के बाद भी दोनों का रिलेशन अच्छा रहा और दोनों ने शादी कर ली। दोनों की अब प्यारी सी बेटी भी है जिसके बाद उनका परिवार पूरा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस शो के दौरान ही प्रिंस का नोरा फतेही के साथ भी क्लोज बॉन्ड बना था। अब इस पर युविका ने कुछ बातें क्लीयर की हैं।
क्या बोलीं युविका
दरअसल, जब युविका शो से बाहर हो गई थीं तब प्रिंस, नोरा से क्लोज हो गई थीं जिसके बाद प्रिंस के युविका को लेकर प्यार पर भी सवाल होने लगे थे। अब जब सालों बाद युविका से दोनों को लेकर बात की। युविका से पूछा गया कि क्या प्रिंस के साथ उन्होंने कभी नोरा को लेकर डिस्कस किया तो युविका ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा, 'टाइम कहां है डिस्कस करने के लिए। वो गेम था। अगर कुछ सीरियस होता तो मैं खुद पूछ लेती उसी वक्त। लेकिन यह उनके शो का पार्ट था। मुझे पता था ऐसा कुछ नहीं है इसलिए हमने कभी डिस्कस नहीं किया।'
युविका ने आगे कहा, 'जब हम दोस्त थे, मैं उनकी टांग काफी खींचती थी। लेकिन लाइन मूव ऑन हो गई और फिर हमने कभी उस बारे में बात नहीं की।'

प्रिंस ने दी थी यह सफाई
युविका से फिर पूछा गया कि क्या प्रिंस ने कभी उन्हें कुछ एक्सप्लेन क्या है तो युविका ने कहा, 'उन्होंने हमेशा यही कहा कि ये गेम है। जब आपने शो छोड़ा तो मैं गेम पर फोकस करने लगा। मैं आपके लिए इमोशनल हो गया था और जब आप इंट्रेस्टेड नहीं थे तो मुझे लगा आप बाहर किसी के साथ रिलेशन में हो।'
युविका ने इसी दौरान प्रिंस से अलग होने की अफवाहों पर भी बात की और बताया कि क्यों वह प्रेग्नेंसी के दौरान प्रिंस से अलग रह रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रिंस और उन्होंने मिलकर डिसाइड किया था कि वह उनकी मां के घर रहेंगी क्योंकि तब प्रिंस और युविका के घर पर काम चल रहा था।
ये भी पढ़ें: कमल हासन के पैरों की धूल भी नहीं हैं शाहरुख खान, लिलीपुट ने निकाला गुस्सा, बोले- कॉपी कर रहे हो…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




