कमल हासन के पैरों की धूल भी नहीं हैं शाहरुख खान, लिलीपुट ने निकाला गुस्सा, बोले- कॉपी कर रहे हो…

कमल हासन के पैरों की धूल भी नहीं हैं शाहरुख खान, लिलीपुट ने निकाला गुस्सा, बोले- कॉपी कर रहे हो…

4 months ago | 5 Views

शाहरुख खान ने जीरो फिल्म में बौने का रोल निभाया था। इंडियन एक्टर और राइटर एमएम फारूकी (लिलीपुट) ने शाहरुख की एक्टिंग पर एक बार फिर गुस्सा निकाला है। उनका कहना है कि शाहरुख को देखकर कहीं से बौने का फील नहीं आ रहा था बल्कि उनके अंदर का हीरो हावी हो रहा था। लिलीपुट ने कहा कि शाहरुख ने कमल हासन को कॉपी किया लेकिन वह उनके पैरों की धूल भी नहीं। उनका यह बयान शाहरुख को नैशनल अवॉर्ड मिलने के बाद आया है।

बौने भी आम इंसानों की तरह होते हैं

रेड एफएम के पॉडकास्ट में लिलीपुट ने शाहरुख खान की एक्टिंग की आलोचना की। वह बोले कि देखने वाला व्यक्ति अंधे का रोल निभा सकता है लेकिन एक ऐवरेज-लंबाई के इंसान के लिए बौने के रोल में कन्विंसिंग दिखना चुनौतीभरा है। लिलीपुट ने कहा कि बौने भी आम इंसानों की तरह होते हैं। उनके हाथों के मूवमेंट्स, इमोशंस और विचार भी नॉर्मल होते हैं। सिर्फ उनकी शारीरिक बनावट थोड़ी अलग होती है।

Kamal Haasan Praise Shah Rukh Khan Says He Is Connoisseur For Working In  Hey Ram - Amar Ujala Hindi News Live - Kamal Haasan:जब कमल हासन ने की थी शाहरुख  की तारीफ,

बौने नहीं हीरो लग रहे थे शाहरुख

लिलीपुट बोलते हैं, 'फिर आप उसको कैसे ऐक्ट करेंगे? आप तकनीकी की मदद से उसे छोटा दिखाएंगे। हम जानते हैं कि आप अच्छे दिखते हैं और क्यूट हैं इसलिए आप जो हैं उस पर हमारा इम्प्रेशन वहीं खत्म हो जाता है। हम बौना नहीं बल्कि एक हीरो देख रहे हैं जिसे विजुअल इफेक्ट के जरिये बौना बनाया गया है और आपकी स्क्रिप्ट क्या कहने की कोशिश कर रही है।'

सोचा भी कैसे प्रभाव डाल लेंगे

लिलीपुट ने कहा कि शाहरुख ने कमल हासन की कॉपी करने की कोशिश की। वह बोलते हैं, 'आप अप्पू राजा की काबिलियत को देखिए। कमल हासन ओरिजिनल रहे और उन्होंने एक बौने इंसान की शारीरिक डिटेल को पकड़ा। बौनों की आकृति थोड़ी सी टेढ़ी-मेढ़ी होती है, उनकी उंगलियां छोटी और मोटी होती हैं। हाथ, चेहरा और पैर अलग होते हैं तो आप अगर इम्पैक्ट नहीं डाल पा रहे तो ऐसी फिल्म बना ही क्यों रहे हैं? आपने सोचा भी कैसे कि इम्पैक्ट डाल लेंगे। कमलजी की आप कॉपी कर रहे हो, उनकी एक्टिंग की चरणों की धूल भी नहीं हो आप।'

फ्लॉप हो गई थी जीरो

जीरो फिल्म में शाहरुख खान ने बौने का रोल किया था। मूवी को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था। उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं। साल 2018 में आई यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फिर नजर आएंगी ये दो एक्स कंटेस्टेंट! एक कर चुकी सुसाइड की कोशिश

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कमल हासन     # शाहरुख खान    

trending

View More