'उसकी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी...' राहुल देव ने बताया भाई मुकुल देव की मौत का सही कारण
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव के अचानक निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। एक्टर के निधन के पीछे डिप्रेशन और उनके बढ़े हुए वजन को बताया गया था। लेकिन अब उनके बड़े भाई राहुल देव ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में मुकुल के निधन के सही कारण को बताया है। साथ ही ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनके भाई की मौत पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक्टर ने बताया कि जो लोग आज उसकी मौत का कारण बता रहे हैं, उन्होंने उनके भाई को पूछा तक नहीं।
मुकुल देव के निधन का सही कारण
एक्टर ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, "वह साढ़े आठ दिन तक आईसीयू में रहा। डॉक्टर्स और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मुकुल का निधन उनकी खराब खान-पान की आदतों की वजह से हुआ। पिछले चार-पांच दिनों में उसने खाना-पीना बिल्कुल बंद कर दिया था। वह अकेला महसूस करता था, और उसकी जिंदगी जीने की इच्छा खत्म हो गई थी। उसने कई काम के ऑफर ठुकरा दिए। अब जाकर, सभी रस्में पूरी करने के बाद, उसे सच्चाई का एहसास हो रहा है, और मुझे पता है कि दर्द और गहरा होगा।"

दिल्ली में अकेले रह रहे थे एक्टर
राहुल ने बताया कि मुकुल अपने पिता की देखभाल के लिए साल 2019 में ही दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। उसी साल एक्टर के पिता का निधन हो गया और साल 2023 में मां भी चल बसी। एक्टर ने बताया कि उनके भाई मुकुल अपनी बेटी को बहुत याद करते थे। उन्होंने अपना ध्यान रखना बंद कर दिया था, अकेले रह रहे थे। राहुल ने बताया कि उनका भाई डिप्रेशन का शिकार नहीं था।
राहुल देव का लोगों को जवाब
राहुल ने उनके भाई के निधन पर कमेंट करने वालों को जवाब देते हुए कहा, "जो लोग अब बोल रहे हैं, वो उनके संपर्क में भी नहीं थे। वो कहते हैं कि वह अनफिट थे, लेकिन उन्होंने हाफ मैराथन दौड़ लगाई थी। हां, उनका वजन बढ़ गया था, जब कोई खुद की परवाह करना बंद कर देता है, तो यह पता चलता है। 2019 और 2024 के बीच असल में उनके संपर्क में कौन था? क्या वो उनसे मिलने गए जब वह अस्पताल में थे या उनकी प्रार्थना सभा में शामिल हुए?" बता दें, सन ऑफ सरदार जैसी फिल्म में नजर आ चुके एक्टर मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें: बहुत कहा कि घर जाओ, लेकिन… अमिताभ बच्चन भारी बारिश में घर के बाहर भीड़ देख हुए इमोशनल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मुकुल देव




