बहुत कहा कि घर जाओ, लेकिन… अमिताभ बच्चन भारी बारिश में घर के बाहर भीड़ देख हुए इमोशनल

बहुत कहा कि घर जाओ, लेकिन… अमिताभ बच्चन भारी बारिश में घर के बाहर भीड़ देख हुए इमोशनल

5 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन बारिश के बावजूद रविवार को उनके घर के बाहर पहुंचने वाले फैन्स का आभार जताया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने बहुत समझाया कि बारिश में न खड़े हों, घर जाएं पर फैन्स अड़े रहे। अमिताभ ने लिखा के उनके मन सबके लिए दिल से सम्मान है। बिग बी ने यह भी लिखा कि वह नहीं चाहते थे कि वहां से हटें लेकिन बारिश तेज थी और उनकी वजह से लोग भीग रहे थे। उन्होंने बारिश में खड़े लोगों की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

नहीं हैं शब्द

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है. 'मूसलाधार बारिश लेकिन वो खड़े रहे, अड़े रहे। इस स्नेह का मेरे पास कोई उत्तर नहीं, न कोई शब्द। बस ईश्वर की कृपा बनी रहे मुझ पर नहीं- उन पर जिनका स्नेह कोई भी बारिश नहीं रोक सकती। बहुत कहा कि घर जाओ, पानी बरस रहा है, लेकिन नहीं, खड़े रहे, अड़े रहे। मैं नतमस्तक हूं उनके सामने।'

Fans Gathered Outside Amitabh Bachchan House Amid Heavy Rain Video Goes  Viral On Social Media - Amar Ujala Hindi News Live - Amitabh Bachchan:खराब  मौसम और तेज बारिश में भी बिग बी

लोग बिल्डिंगों से हाथ हिला रहे थे

बिग बी आगे लिखते हैं, 'भारी बारिश थी और वे अनुशासन और सम्मान में खड़े थ... नहीं ऐसा नहीं है, मैं उन लोगों के लिए सम्मान व्यक्त करता हूं... बगल की बिल्डिंगों से वे प्यार से हाथ हिला रहे थे... मैंने उनको और उनकी हर कोशिश को नोटिस करने का प्रयास किया उन्होंने इसे देखा भी, यह बहुत अच्छी फीलिंग थी।'

बनी रहे ईश्वर की कृपा

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'मैं पलटना नहीं चाहता था लेकिन बारिश... वे भीग रहे थे। जब मैं मुड़ जाऊंगा तो वे भी चले जाएंगे और भीगेंगे नहीं। मेरे घर पर कई साल से हजारों लोग सिर्फ एक झलक पाने के लिए आते हैं। यह ईश्वर की कृपा है...भगवान करें ये प्यार और स्नेह हमेशा बना रहे...मेरा प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा।'

ये भी पढ़ें: जब श्रीदेवी ने अपनी इस फ्लॉप फिल्म से माधुरी दीक्षित, रेखा को छोड़ दिया था पीछे, जीता था बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अमिताभ बच्चन     # बॉलीवुड    

trending

View More