उसने मुझे बुलाया, पैंट से कुछ बाहर निकाला और फिर…, सुरवीन ने शेयर किया बचपन का दर्दनाक हादसा
6 months ago | 5 Views
एक्ट्रेस सुरवीन चावला की कोटरूम ड्रामा वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। सुरवीन इन दिनों मीडिया को इंटरव्यूज दे रही हैं और अपनी सीरीज को प्रमोट कर रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सुरवीन ने अपने साथ हुए कुछ दर्दनाक अनुभवों को शेयर किया, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
‘बैठकर मास्टरबेट करने लगा’
सुरवीन ने बताया कि जब वह नौवीं कक्षा में थीं, तब उनके साथ एक बेहद डरावनी घटना हुई थी। उन्होंने कहा, “मैं घर के बाहर खेलने निकली थी, तभी साइकल से एक आदमी वहां आया। मुझे बहुत अच्छे से याद है। उसने मुझे अपने पास बुलाया। मैं जैसे ही उसकी ओर बढ़ने लगी मैंने देखा कि वो अपनी पैंट से कुछ बाहर निकाल रहा था और फिर साइकल पर बैठकर मास्टरबेट करने लगा। मैंने यूटर्न लिया और मैं घर की तरफ भाग गई। मुझे उस वक्त समझ नहीं आया था कि वो क्या कर रहा था बस मुझे कुछ अजीब लगा इसलिए मैं उसके पास नहीं गई।”

‘दिमाग में बैठ गई’
सुरवीन ने बताया कि घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोरकर रख दिया था। उन्होंने कहा, “इस तरह की घटनाएं लड़कियों के मन में डर और कन्फ्यूजन पैदा करती हैं। उन्हें तब समझ नहीं आता है, लेकिन उनके दिमाग में वो चीज बैठ जाती है और इसका असर बहुत लंबे समय तक रहता है।”
कास्टिंग काउच
सुरवीन ने अपने कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। सुरवीन ने कहा, “मुंबई के वेरा देसाई रोड पर एक डायरेक्टर से मीटिंग हुई। हमने प्रोफेशनल बातें कीं, यहां तक कि मैंने अपने पति के बारे में भी बताया क्योंकि तब मैं शादीशुदा थी। जब मीटिंग खत्म हुई और मैं बाहर निकल रही थी तब वो डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने आया। जैसे ही मैंने गुडबाय कहा, उसने झुककर मुझे किस करने की कोशिश की। मैंने उसे धक्का दिया और मैं वहां से निकल गई।”
‘ये बहुत गलत है’
सुरवीन ने आगे कहा, “लोग मान लेते हैं कि काम पाने के लिए ये सब झेलना पड़ेगा, लेकिन ये बहुत गलत है।” सुरवीन ने ये भी कहा कि अब वक्त है कि इंडस्ट्री में हो रहे इस शोषण के खिलाफ खुलकर बोला जाए। लड़कियों को हिम्मत से काम लेना चाहिए और ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना चाहिए, चाहे वो कितने भी बड़े नाम क्यों न हों।
ये भी पढ़ें: परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर बोले जॉनी लीवर; 'मामले को सुलझाएं क्योंकि…'Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




