इस एक्टर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, कहा- लुक्स में तो वह मुझसे…
6 months ago | 5 Views
हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ टॉक शो लेकर आ रहे हैं हूज द बॉस? इस शो के जरिए दोनों क्रिकेटर्स और उनकी पत्नी की लाइफ के बारे में डिस्कस करेंगे। हरभजन और गीता दोनों ही इसे होस्ट करेंगे। इस शो के लॉन्च के दौरान हरभजन ने यह भी बताया कि आखिर वह किस क्रिकेटर को अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं।
विकी को देखना चाहते हैं बायोपिक में
हरभजन ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि विकी उनकी बायोपिक के लिए परफेक्ट हैं। वह बोले, 'विकी शानदार हैं। वह पंजाबी हैं और उनका एक्सेंट भी सेम है। वो डोबे वाले हैं और हम दोनों वहीं से हैं। एक्सेंट जबरदस्त है। लुक्स की बात करें तो वह मुझसे ज्यादा हैंडसम हैं। लेकिन मेकअप से मेरी तरह बना लेंगे उनको। वह जबरदस्त एक्टर हैं। विकी कर लेंगे।'

गीता ने भी विकी को बताया बेस्ट
वहीं गीता ने भी हरभजन की बात पर हामी भरी। उन्होंने कहा, 'हम दोनों को यही लगता है कि विकी बेस्ट रहेंगे भज्जी(हरभजन सिंह) की बायोपिक के लिए। वह आज के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं। इसके अलावा वह पंजाबी हैं। वह लंबे हैं और उनके लुक्स भी ऐसे ही हैं।'
हरभजन और गीता ने अपने इस शो की अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हमने लाइफ में कई रोल किए हैं, ऑन द फिल्ड और फिल्मों में और सबसे महत्वपूर्ण पति और पत्नी का। अब समय आ गया है प्यार, हंसी और थोड़ी उथल-पुथल को आपको स्क्रीन तक पहुंचाने का। हम हमने नए शो हूज द बॉस की अनाउंसमेंट करते हुए काफी एक्साइटेड हैं। एक फन और रिलेटेबल टॉक शो जिसमें रिलेशनशिप के बारे में बात करेंगे क्योंकि हर घर में एक बॉस होता है या फिर दो। हमारी इस नई जर्नी में आपको जोड़ने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं।'
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल से मिलने चेहरा छिपाकर उनके होटल पहुंची आरजे महवश, वायरल हो गया वीडियो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# हरभजन सिंह # गीता बसरा




