युजवेंद्र चहल से मिलने चेहरा छिपाकर उनके होटल पहुंची आरजे महवश, वायरल हो गया वीडियो

युजवेंद्र चहल से मिलने चेहरा छिपाकर उनके होटल पहुंची आरजे महवश, वायरल हो गया वीडियो

6 months ago | 5 Views

आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के लिंकअप के किस्से लंबे समय से गॉसिप गलियारों में गूंज रहे हैं। वह अक्सर क्रिकेट के मैदान में खेल रहे चहल को चियरअप करती दिखती हैं। अब महवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह युजवेंद्र चहल से मिलने उनके होटल पहुंची हैं। महवश चेहरा छिपाए हैं और कैमरा देखकर वह तेज चलने लगती हैं। हालांकि लोगों ने उन्हें पहचान लिया।

महवश ने की पहचान छिपाने की कोशिश

इस वीडियो में महवश ने येलो कलर की हूडी पहनी है और ब्लैक शॉर्ट्स हैं। महवश ने मास्क भी लगाया है। वह कैमरा देखकर तेजी से चलती दिख रही हैं। महवश ने काफी कोशिश की कि लोग उन्हें न पहचान पाएं हालांकि लोग उन्हें पहचान गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश उनसे मिलने आईं। कॉमेंट सेक्शन में भी लोग लिख रहे हैं कि चाल से ही पता चल रहा है कि ये महवश है। कुछ लोग वीडियो पर आपत्ति भी जता रहे हैं कि उनकी प्राइवेट लाइफ में कैमरामैन को दखल नहीं देना चाहिए।

तलाक के बाद बढ़े अफेयर के चर्चे

महवश को पूरे टूर्नामेंट में चहल के साथ ट्रैवल करते देखा गया है। वह चहल का हौसला बढ़ाने के लिए पोस्ट लिख चुकी हैं। वहीं चहल भी उनके पोस्ट पर जवाब देते हैं। युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा से मार्च 2025 में तलाक हुआ था। इसके बाद ही उन्हें महवश के साथ देखा गया। तबसे दोनों के अफयेर के किस्से खबरों में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19: सलमान खान के शो में नजर आ सकता है बॉलीवुड का ये फेमस कपल, नाम सुनकर हो जाएंगे खुश

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# युजवेंद्र चहल     # आरजे महवश    

trending

View More