'गुड बैड अग्ली' एक्टर और उनके परिवार का हुआ भयानक सड़क हासदा, अस्पताल ले जाते वक्त हुई पिता की मौत
6 months ago | 5 Views
'गुड बैड अग्ली' फेम और मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको के फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही हैं। शाइन और उनका पूरा परिवार शुक्रवार को तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में एक्टर के पिता सिबी चाको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शाइन टॉम और उनके भाई को धर्मपुरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर को सुनकर हर कोई सदमे में है।
लॉरी में टक्कर की वजह से हुई दुर्घटना
मनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय शाइन टॉम चाको अपने पूरे परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। अभिनेता के साथ उनकी मां, भाई और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 'यह दुर्घटना तमिलनाडु के धरमपुरी के नजदीक पलाकोट्टई के पास सुबह 7 बजे के आसपास हुई, जब परिवार कार से यात्रा कर रहा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, वाहन ने उनके सामने एक लॉरी को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी पांच लोग घायल हो गए।'
/mayapuri/media/media_files/2025/06/06/Pz2JrfKIO3FdDIgmOL4G.jpg)
पिता की हुई मौत
बताया जा रहा है कि शाइन और उनका पूरा परिवार बेंगलुरु जा रहा था। दावा किया गया कि अस्पताल ले जाने के बावजूद सीपी चाको की चोटों के कारण मौत हो गई। फिलहाल, परिवार का पलाकोट्टई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर कार दुर्घटना की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
हाल में रिलीज हुई ये फिल्म
बता दें कि शाइन टॉम चाको हाल ही में एक्शन मलयालम फिल्म बाजूका में फ्रेंको सल्वाटोर के रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में सुपरस्टार ममूटी भी अहम किरदार में थे। ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: 'मुझे दिमाग में रखकर लिखी गई ये जवानी है दीवानी', रणबीर की फिल्म पर एक्टर मुजम्मिल का दावा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




