'मुझे दिमाग में रखकर लिखी गई ये जवानी है दीवानी', रणबीर की फिल्म पर एक्टर मुजम्मिल का दावा
6 months ago | 5 Views
साल 2013 में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी रिलीज हुई थी। ये फिल्म आज भी फैंस को काफी पसंद है। फिल्म में रणबीर और दीपिका की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई थी। अब एक्टर और मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम ने दावा किया है कि अयान मुखर्जी ने ये जवानी है दीवानी उनको दिमाग में रखकर लिखी थी। मुजम्मिल ने कहा कि उन्हें आदित्य रॉय कपूर वाला रोल मिल सकता था।
क्या बोले मुजम्मिल इब्राहिम?
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में मुजम्मिल इब्राहिम ने बताया कि उनकी डेब्यू फिल्म धोखा में किरण राव को उनका काम बहुत पसंद आया था और किरण ने मुजम्मिल को अयान मुखर्जी से मिलवाया था। मुजम्मिल ने कहा, "अयान को मैं काफी पसंद आया था। उन्होंने कहा था कि वो ये जवानी है दीवानी मुझे दिमाग में रखकर लिख रहे हैं।"
![]()
कास्टिंग को लेकर अयान करते थे चर्चा
मुजम्मिल ने कहा, "वो मेरे साथ अक्सर कास्टिंग के बारे में चर्चा करते थे कि वो दीपिका पादुकोण को लें या कटरीना कैफ को...ये वो मुझसे चर्चा करते थे। हम बहुत क्लोज थे। दीपिका फिल्म के लिए सही कास्ट थीं और मैंने उन्हें यही बताया था।"
फिर क्यों फिल्म में नजर नहीं आए मुजम्मिल इब्राहिम
मुजम्मिल ने आगे बताया कि कैसे उनके नजरिए में चीजें खराब हुईं। उन्होंने कहा, "क्या हुआ था...वो बाद में कास्टिंग एजेंट्स के पास चला गया था। और मैंने लंबे वक्त तक इस पर बात की थी क्योंकि मेरे और अयान के बीच गलतफहमी हो गई थी कि क्यों उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया।"
मुजम्मिल ने कहा कि अयान ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वो उन्हें स्क्रिप्ट भेजेंगे, लेकिन वो कभी नहीं हुआ। मुजम्मिल ने कहा, अयान ने उनसे कहा था कि मैं आपको सच में फिल्म चाहता था तो जाहिर तौर पर आपको लगा...कास्टिंग एजेंट्स ने चीजें खराब कर दीं। उनके अपने एजेंडा थे और वो डायरेक्टर के साथ कैसे बातचीत करते थे। जब तक चीजें मेरे और अयान के बीच में थीं, हमारे बीच गलतफहमी नहीं थी। जब बात कास्टिंग एजेंट्स पर आई, उन्होंने बहुत फेवरेटिज्म किया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं मुजम्मिल इब्राहिम, जिन्हें दीपिका पादुकोण कर चुकी हैं डेट? जानिए सबकुछGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




