गौरी खान ने अपने स्टाफ के लिए किराए पर लिया ये आलीशान अपार्टमेंट, महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

गौरी खान ने अपने स्टाफ के लिए किराए पर लिया ये आलीशान अपार्टमेंट, महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

5 months ago | 5 Views

शाहरुख खान अपने परिवार की तरह अपने स्टाफ का भी ख्याल रखते हैं। उनकी इंटीरियर डिज़ाइनर पत्नी गौरी खान ने हाल में अपने स्टाफ के लिए मुंबई के खार में एक आलीशान फ्लैट किराए पर लिया है। इस फ्लैट का हर महीने का किराया 1.35 लाख बताया जा रहा है। 725 वर्फ फीट में फैला ये अपार्टमेंट पंकज सोसाइटी में है। शाहरुख खान के के घर मन्नत में मरम्मत की वजह से परिवार के साथ स्टाफ को भी घर बदलना पड़ा है।

स्टाफ के लिए हर महीने देंगे इतने पैसे

Zapkey के मुताबिक गौरी खान ने पंकज सोसाइटी के चौथी मंजिल के फ्लैट को अपने स्टाफ के सदस्यों के लिए किराए पर लिया है। 725 वर्ग फीट में फैला ये अपार्टमेंट सिर्फ उनके स्टाफ के इस्तेमाल के लिए हैं। ये अपार्टमेंट एक्टर्स के नए घर से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर है। रेंट एग्रीमेंट के हिसाब से ये अपार्टमेंट संजय किशोर रमानी से 1.35 लाख रुपए महीना किराए पर लिया गया है। सालाना 16.2 लाख रुपए होगा। इस अपार्टमेंट के लिए गौरी खान ने 4.05 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा की है। ये रेंट एग्रीमेंट 3 साल के लिए मनाया गया है। साल भर इस किराए में 5% बढ़ोतरी हो जाएगी।

गौरी खान ने स्टाफ के लिए मुंबई में किराए पर लिया एक फ्लैट, 4.05 लाख रुपये  जमा की सिक्योरिटी, रेंट उड़ा देगा होश - gauri khan rents flat for staff in  khar

मन्नत में मरम्मत

बता दें, मन्नत में मरम्मत के काम के लिए शाहरुख खान और उनका परिवार पाली हिल के दो डुप्लेक्स में तीन साल के लिए शिफ्ट हो चुका है। शाहरुख इस शानदार अपार्टमेंट के लिए हर महीने 11.54 लाख रुपए किराया देंगे। वहीं दूसरे अपार्टमेंट के लिए 12.61 लाख रुपए। तीन साल के लिए एक्टर करीब 8.67 करोड़ सिर्फ किराया चुकाएंगे।

ये भी पढ़ें: गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More