गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

5 months ago | 5 Views

पॉपुलर पंजाबी सिंगर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन हो गया है। वो 68 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आज सुबह अंतिम सांस ली। गुरपंथ पिछले दो महीनों से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। गुरपंथ मान पंजाब के गिद्दड़बाहा के रहने वाले थे और पेशे से किसान व कमीशन एजेंट का काम करते थे। गुरपंथ के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी हैं, दोनों विदेश में बसे हुए हैं। गुरपंथ का अंतिम संस्कार 10 जून को चंडीगढ़ में किया जाएगा।

Singer Gurdas Maan's younger brother Gurpanth Maan passed away at the age  of 68 | सिंगर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का 68 साल की उम्र में निधन

नहीं रहे गुरदास मान के भाई

परिवार से जुड़े वकील गुरमीत मान ने बताया कि गुरपंथ जी कुछ दिनों से सुधार की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया। गुरदास मान, जो तीन भाई-बहनों में बीच के भाई थे, फिलहाल भाई के निधन से शोक में है और मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।

गुरदास ने दिलाई पहचान

गुरदास मान ने पंजाबी म्यूजिक को एक नई पहचान दिलाई है। वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर माने जाते हैं। 1980 में आए उनके गाने ‘दिल दा मामला है’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। उन्होंने अपना पंजाब, बूट पॉलिशन, और हीर जैसे एलबम्स से इंटरनेशनल स्टेज पर भी पहचान दिलाई। साथ ही वारिस, शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह, और देश होया परदेस जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर सभी को हैरान कर दिया।

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर कंगना रनौत का आया रिएक्शन, एक्ट्रेस ने सोनम को बताया बेवकूफ औरत
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More