‘सलमान खान को पसंद करना मुश्किल है...’ सोनाली बेंद्रे ने कहा फिल्म के सेट पर ऐसे करते थे परेशान

‘सलमान खान को पसंद करना मुश्किल है...’ सोनाली बेंद्रे ने कहा फिल्म के सेट पर ऐसे करते थे परेशान

6 months ago | 5 Views

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में पसंद किया गया था। सूरज बडजात्या के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सुपरहिट थी। इसी फिल्म से सोनाली बेंद्रे का लुक खूब वायरल हुआ था। सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद दोनों कभी साथ नहीं दिखे। हाल में सोनाली ने एक इंटरव्यू में सलमान की अलग पर्सनालिटीज के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान अपनी असली पर्सनालिटी छुपा कर रखते हैं।

सलमान से दुखी हो गई थी सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में जब सोनाली ने सलमान खान के साथ ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग का समय याद करते हुए बताया कि एक्टर उन्हें अक्सर परेशान किया करते थे। एक्ट्रेस के शॉट से पहले वो अजीब चेहरे बनाया करते थे जिससे वो गुस्सा हो जाया करती थीं। सोनाली कहती हैं, "हम हर समय झगड़ते रहते थे।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “ जब भी मैं क्लोज-अप दे रही होती, तो सलमान मेरी तरफ मुंह बनाते। और मैं इतनी नाराज हो जाती कि मैं कहती, 'क्या बकवास है?' लेकिन आप जानते हैं, इस फिल्म के बनने के दौरान मैं सलमान को जान पाई। और आप जानते हैं, सलमान को पसंद करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि आप देखते हैं कि वह जो है, उसे छुपाता है, अंदर से एक नरम दिल वाला। असल में, वह बहुत कठोर बाहरी दिखावा करता है, लेकिन वह एक नरम दिल वाला है। लेकिन आप जानते हैं कि मुझे समय लगा क्योंकि मैं सोचती थी, क्या बकवास है, लेकिन मुझे यह समझने में वास्तव में समय लगा कि वह एक अच्छा लड़का है।"

Salman Khan, Monish Behl, Saif, Sonali, Tabu & Karishma in Mhare Hiwada -  Hum Saath Saath Hain - YouTube

पहना था 20 किलोग्राम का लहंगा

साल 1999 में आई इस फिल्म में सोनाली ने 20 किलोग्राम का लहंगा पहना था जिसमें उन्हें डांस करना था। ये मुश्किल था। आर्टिफिशियल ज्वेलरी से एक्ट्रेस को रैश हो गए थे। लेकिन अंत में ये फिल्म सफल साबित हुई।

ये भी पढ़ें: भाग्यश्री ने सालों बाद अपनी आवाज में गाया 'दिल दीवाना', यूजर्स बोले सलमान खान की कमी है बस

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सलमान खान     # बॉलीवुड    

trending

View More