दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई
2 months ago | 5 Views
बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है। शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे दो बाइक सवारबदमाशों ने उनके पैतृक निवास के बाहर नौ राउंड फायरिंग की। इस वारदात की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गिरोह ने सोशलमीडिया पोस्ट के जरिए ली है। उनका आरोप है कि यह हमला अभिनेत्री की बहन खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी कीनिंदा करने के बाद किया गया है। बदमाशों ने स्पष्ट चेतावनी भी दी है कि भविष्य में यदि धारा-धर्म या संतों का अपमान किया गया तो कोई बख्शानहीं जाएगा.
इस दौरान दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त CO जगदीश चंद्र पाटनी, उनकी मां और बहन खुशबू पाटनी घर में सो रहे थे। पुलिस ने घटना केबाद सुरक्षा बढ़ा दी है और पांच टीमें गठित कर जांच में जुट गई हैं। SSP अनुराग आर्य ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर गहराई सेजांच की है और संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह घटना उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हुई है, जहां कई CCTV कैमरे लगे होने के बावजूद बदमाशों ने बेखौफ फायरिंग की.

दिशा के पिता जगदीश पाटनी ने कहा है कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और उनका परिवार अपने विश्वासों पर अडिग है। हालांकि, इस तरह कीघटनाएँ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पुलिस आईजी ने अपराधियों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया है, ताकि ऐसे हालात फिरन बनें। दिशा पाटनी की बहन खुशबू की हालिया इंस्टाग्राम पर संतों के खिलाफ टिप्पणी को ही इस विवाद की जड़ माना जा रहा है, जिसकी वजह सेयह हिंसक प्रतिक्रिया हुई.
यह मामला न केवल दिशा पाटनी के परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि फिल्म जगत में धर्म और संतों के प्रति सम्मान न रखने वालों के लिए भी एकसख्त संदेश माना जा रहा है। पुलिस हर संभव सुराग जुटाने में लगी हुई है, और जल्द ही इस गंभीर वारदात के पीछे के कारण और आरोपियों काखुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जूनैद खान और साईं पल्लवी की फिल्म 'मेरे रहो' की रिलीज़ डेट का इंतज़ार हुआ खत्म!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




