जूनैद खान और साईं पल्लवी की फिल्म 'मेरे रहो' की रिलीज़ डेट का इंतज़ार हुआ खत्म!
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड में रोमांस के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। आमिर खान और मंसूर खान की जोड़ी 17 साल बाद फिर एकबार होलीवुड कीबड़ी फिल्म लेकर आ रही है। उनका नया प्रोडक्शन ‘मेरे रहो’ इस साल 12 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला है। इस फिल्म में आमिर के बेटेजूनैद खान और दक्षिण की स्टार साईं पल्लवी पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। सोचा था प्यार करने के लिए कोई दिन चाहिए था? देखिए, अब‘मेरे रहो’ ही उनकी कहानी बताएगी।
पहले यह फिल्म 'एक दिन' नाम से जानी जाती थी और इसका रिलीज़ 7 नवंबर निर्धारित था, लेकिन मेकर्स ने दर्शकों का इंतज़ार थोड़ा बढ़ाकरदिसंबर का महीना चुना है। निर्देशक सुनील पांडे, जो पहले ‘रंग दे बसंती’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे, अब बड़े पर्देपर अपने निर्देशन की छाप छोड़ने जा रहे हैं। साथ में आमिर और मंसूर खान का नाम सुनकर ही विश्वास हो जाता है कि यह रमणीय ड्रामा दिल को छूजाएगा।

फिल्म की शूटिंग जापान के खूबसूरत snowy बैकड्रॉप में हुई है, जिसके बीच साप्पोरो स्नो फेस्टिवल की कहानी प्रेम को ज्यादा ही रोमांचक बनानेवाली है। जूनैद खान को अब तक की उनकी फिल्मों में एक नई चमक मिली है और साईं पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म से होगा, जो उनकीफैन फौलोइंग को और बढ़ाएगा।
इस फिल्म के बाद साईं पल्लवी को रणबीर कपूर के साथ ‘रामायण: पार्ट 1’ में भी देखा जाएगा, जो दिवाली 2026 में रिलीज होगी। यह फिल्म दोभागों में होगी और 2027 में उसका दूसरा भाग भी आएगा। तो, ‘मेरे रहो’ के साथ-साथ हमें बड़े बजट की फिल्में देखने को मिलेंगी, पर अभी तो यहीदेखिए कि यह नया रोमांटिक क़िस्सा क्या कमाल करने वाला है!
ये भी पढ़ें: 'दीपिका पादुकोण को धोखा नहीं दिया...' Ranbir Kapoor के सपोर्ट में नीतू ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




