फैंस की डिमांड पंकज त्रिपाठी बनें अगले बाबू भैया, एक्टर बोले- परेश रावल भाई तो एक...

फैंस की डिमांड पंकज त्रिपाठी बनें अगले बाबू भैया, एक्टर बोले- परेश रावल भाई तो एक...

6 months ago | 5 Views

हेरा फेरी 3 फिल्म से परेश रावल के जाने से फैंस काफी परेशान हैं। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने साथ में हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी में काम किया है और तीनों को साथ में देखना फैंस को अच्छा लगता है। लेकिन अब जब परेश फिल्म से बाहर हो गए हैं तो हाल ही में ऐसा कहा जा रहा था कि परेश की जगह फिल्म में पंकज त्रिपाठी आ सकते हैं और वह बाबू राव का किरदार निभाएंगे। सोशल मीडिया पर कई मीम आए कि पंकज ही अब होंगे बाबू राव तो अब जब पंकज से इस बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।

क्या बोले पंकज

पंकज ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, ‘परेश रावल भाई तो एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैं उनकी जगह पर कैसे हो सकता हूं? ट्विटर पर लोग अपनी राय दे रहे होंगे बस।’

पंकज ने आगे कहा, 'मुझे वैसे ट्विटर से लॉगआउट हुए महीनों हो गए हैं। उसमें अब बहुत ओवर सूचना मिलती है। इतनी सूचना नहीं चाहिए मेरे दिमाग को। समाचार एक जमाने में सुबह को, दोपहर और रात को आता था। अब तो समाचार 24 घंटे का है। अब समाचार बनाए जाते हैं क्योंकि 24 घंटे कहां से समाचार होंगे।'

Pankaj Tripathi Reacts As Fans Want Him To Be part Of Hera Pheri 3 As Babu  Bhaiya He Says Main Unki Jagah Par Kese Ho फैंस की डिमांड पंकज त्रिपाठी  बनें अगले

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

वैसे पंकज अब क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 में नजर आने वाले हैं। गुरुवार यानी 29 मई को यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में पंकज के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, सुरवीन चावला और आशा नेगी भी हैं। अब तक इसके तीनों सीजन को काफी पसंद किया गया है और चौथे पार्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ेंहिना खान ने श्री श्री रविशंकर के आश्रम में बिताए पलों को बताया खास, पोस्ट शेयर कर लिखा…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More