Exclusive: ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगे राज कुंद्रा? बोले- घर के दो लोग शो कर चुके हैं, अब…
5 months ago | 5 Views
अमेजन प्राइम वीडियो पर नया रिएलिटी शो आया है जिसका नाम ‘द ट्रेटर्स’ है। इसको करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। गुरुवार के दिन इसके तीन एपिसोड रिलीज किए गए और खुलासा हुआ कि रिएलिटी शो की शुरुआत में ही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, करण कुंद्रा, साहिल सलाथिया और लक्ष्मी मांचू शो से एलिमिनेट हो गए हैं। राज कुंद्रा के एलिमिनेट होते ही रिपोर्ट्स आने लगीं कि अब वह ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में लाइव हिन्दुस्तान ने राज कुंद्र से बात की।
क्या बोले राज कुंद्रा?
राज कुंद्रा ने कहा, “नहीं! मैं ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा नहीं बनने वाला हूं, ये फेक न्यूज है। हमारे घर से दो लोग (पत्नी शिल्पा शेट्टी बतौर होस्ट और साली शमिता शेट्टी बतौर कंटेस्टेंट) ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बन चुके हैं। काफी है। अब मैं नहीं बनना चाहता हूं। मैं अभी अपनी पंजाबी फिल्म पर फोकस कर रहा हूं जो बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।”
‘बिग बॉस 19’ की टेंटेटिव लिस्ट
‘बिग बॉस 19’ सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो के रूप में इतिहास रचने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि इसका प्रीमियर जुलाई 2025 में होगा और कथित तौर पर जनवरी 2026 तक चलेगा। ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें तो ममता कुलकर्णी, गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट), मिकी मेकओवर, फैसल शेख, धीरज धूपर, कृष्णा श्रॉफ, बाबिल खान और कनिका मान का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड का पार्थिव शरीर लाने में लग रहा है समय, ससुर बोले- जब तक…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




