करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड का पार्थिव शरीर लाने में लग रहा है समय, ससुर बोले- जब तक…
5 months ago | 5 Views
बिजनेसमैन और पोलो प्लेयर संजय कपूर, जो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पति रह चुके हैं, का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 53 वर्षीय संजय की मौत एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उनका दम घुटने लगा और उनकी जान चली गई।
पार्थिव शरीर लाने में हो रही है देरी
संजय कपूर, सोना कॉमस्टार लिमिटेड के चेयरमैन थे और उन्हें मोटरस्पोर्ट्स और पोलो का गहरा शौक था। वह भारतीय बिजनेस और स्पोर्ट्स सर्कल में एक जानी-पहचानी शख्सियत थे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। चूंकि संजय अमेरिका के नागरिक थे इसलिए उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में थोड़ी देरी हो सकती है।
ससुर का बयान
NDTV से बात करते हुए संजय कपूर के ससुर अशोक सचदेव ने पुष्टि की है कि लंदन में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है और जब तक कानूनी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होगी तब तक पार्थिव शरीर भारत नहीं ला पाएंगे।
साल 2003 में हुई थी संजय और करिश्मा की शादी
संजय कपूर ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी। शादी के बाद संजय और करिश्मा दो बार माता-पिता बने — समीरा (2005 में जन्म) और कियान (2011 में जन्म)। साल 2014 में दोनों का अलगाव हुआ और 2016 में तलाक फाइनल हुआ। तब से करिश्मा अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की सिफारिश पर मिला था अमिताभ बच्चन को शोले के जय का रोल, पहले ये एक्टर था मेकर्स की पसंदGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




