अमिताभ बच्चन को डॉक्टरों ने दी है बैठकर पायजामा पहनने की सलाह, बताया किस बात का है डर

अमिताभ बच्चन को डॉक्टरों ने दी है बैठकर पायजामा पहनने की सलाह, बताया किस बात का है डर

3 months ago | 5 Views

अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं। उन पर उम्र का असर होता देख उनके फैंस को अच्छा नहीं लगता। दूसरी तरफ वह प्रकृति के इस नियम के सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कैसे अब वह आसान काम भी नहीं कर पाते। डॉक्टरों ने उनको सलाह दी है कि बैठकर पजामा पहना करें। इतना ही नहीं एक दिन भी एक्सरसाइज मिस कर दें तो जोड़ों में दिक्कत होने लगती है।

नहीं कर पाते साधारण काम

अमिताभ बच्चन मन की बात अपने ब्लॉग में लिखते हैं। उन्होंने इस बार लिखा कि कैसे बढ़ती उम्र की वजह से वह साधारण काम भी मुश्किल से कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे घर में हैंडलबार्स (सपोर्ट के लिए) लगे हैं। उन्होंने दर्शकों से मिलने वाले प्यार पर भी हैरानी जताई। लिखा कि जब वह सीढ़ियां चढ़कर उन्हें देखने के लिए पहुंचते हैं तो एक तसल्ली होती है। दर्शक जब उत्साह से चिल्लाते हैं तो उन्हें आंतरिक खुशी मिलती है। अमिताभ बच्चन ने ये भी कहा कि जब परिचित चेहरे नहीं दिखते तो उन्हें लगता है कि क्या वह बहुत कॉमन हो गए हैं या अनचाहे हैं। क्या लोग 5-10 मिनट में ही उन्हें देखकर थक गए।

अमिताभ बच्चन बोले- 'स्वर्ग से आए स्टेथेस्कोप पहने दूतों ने चेतावनी दी है,  लेकिन फिर भी काम जारी रखूंगा' | Amitabh Bachchan Says Doctors want to stay  away from work for some time

दवाओं-एक्सरसाइज में निकलता है समय

अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनका रूटीन अब दवाओं और जरूरी कामों में निकल जाता है। इसमें मोबिलिटी एक्सरसाइज भी होती है ताकि वॉक कर सकें। वह लंबे समय से ये सब कर रहे हैं और एक भी दिन गैप करें तो चलने-फिरने में दिक्कत होने लगती है। उन्होंने लिखा, 'हैरानी की बात है कि पहले जो नॉर्मल चीजें थीं अब उन्हें करने से पहले दिमाग लगाना पड़ता है। जैसे पजामा पहनना। डॉक्टर का कहना है, 'प्लीज मिस्टर बच्चन, बैठकर पहनिए। खड़े होकर पहनने की कोशिश मत कीजिएगा क्योंकि बैलेंस बिगड़ेगा तो गिरने का डर है।' मन ही मन मैं अविश्वास में मुस्कराया जब तक एक दिन पता नहीं चल गया कि वे कितना सही कह रहे थे। अमिताभ बच्चन ने इच्छा जताई कि उनके किसी भी फैन के साथ ऐसा न हो हालांकि ये भी माना कि सबके जीवन में ये दिन आता है।

ये भी पढ़ें: इसलिए फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर, डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने कहा-गजनी चल गई क्योंकि वो एक रीमेक थी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More