इसलिए फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर, डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने कहा-गजनी चल गई क्योंकि वो एक रीमेक थी

इसलिए फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर, डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने कहा-गजनी चल गई क्योंकि वो एक रीमेक थी

3 months ago | 5 Views

सलमान खान की फिल्म सिकंदर से ऑडियंस को उम्मीदें थीं। ऐसा माना जा रहा था कि गजनी बनाने वाले एआर मुरुगदास सलमान को भी नई पहचान दिलाएंगे। लेकिन असल में ऐसा हुआ नहीं। सिकंदर की कहानी, एक्टर की एक्टिंग और डायरेक्शन सभी फ्लॉप साबित हुआ। फिल्म को मिले बुरे रिव्यू के बाद डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने अपनी बात रखी है। डायरेक्टर ने माना कि वो गजनी बनाने में सफल हुए थे क्योंकि वो एक रीमेक थी। सलमान खान की सिकंदर एक ओरिजिनल कहानी थी जिसे वो अच्छे से पेश नहीं कर पाए।


इमोशनल थी सिकंदर की स्टोरी

शुरुआत में मुरुगदास ने फिल्म की खराब परफॉर्मेंस का कारण “लैंग्वेज बैरियर” बताया था। हालांकि हाल ही में Velaipechu Voice से बातचीत में उन्होंने इसकी वजह के बारे में बात की। डायरेक्टर ने कहा, “असल में बेस स्टोरी बहुत इमोशनल थी। ये कहानी एक ऐसे राजा की है जो अपनी पत्नी को ठीक से समझ नहीं पाता। हम सब कभी न कभी रिश्तों की अहमियत को नजरअंदाज कर देते हैं और जब कोई हमेशा के लिए चला जाता है तब उसकी कमी का एहसास होता है। फिल्म में जब राजा अपनी पत्नी को खो देता है तो उसके अंग तीन लोगों को दान हो जाते हैं। इसके बाद वह उन्हीं लोगों के जरिए अपनी पत्नी के अधूरे सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है और एक पूरे गांव से जुड़ जाता है। स्टोरी इमोशनल थी लेकिन मैं इसे अच्छे से एक्सीक्यूट नहीं कर पाया।”

इसलिए नहीं चली फिल्म

उन्होंने आगे कहा, “मैं गजनी कर पाया क्योंकि वह रीमेक थी और मुझे पूरा कमांड था। लेकिन सिकंदर मेरी ओरिजिनल स्क्रिप्ट थी। ऑडियंस मेरी सोच से खुद को जोड़ नहीं पाई और यही सबसे बड़ी दिक्कत रही। मैं हिंदी सिनेमा छोड़ नहीं रहा हूं, सही कम्फर्ट ज़ोन मिलने पर जरूर लौटूंगा।” सिकंदर को ऑडियंस से खराब रिव्यू मिलने के बाद भी ये फिल्म करीब 200 करोड़ तक की कमाई कर पाई थी।

ये भी पढ़ें: 'लोग मरते हैं, देश जलता है, खेल चलते रहता है', द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर रिलीज, भावुक हुए लोग

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# सलमान खान     # सिकंदर     # एआर मुरुगादॉस    

trending

View More