अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे को बताया फेवरेट नेपो किड; 'सिद्धांत के कमेंट के बाद वो बदली हैं'

अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे को बताया फेवरेट नेपो किड; 'सिद्धांत के कमेंट के बाद वो बदली हैं'

4 months ago | 5 Views

फिल्म इंडस्ट्री में नेपो किड्स को लेकर लंबे वक्त से बहस चलती आई है। कई सितारे भी इनसाइडर और आउटसाइडर की डिबेट में पड़ चुके हैं। नेपो किड्स को लेकर अक्सर ऐसा दावा किया जाता है कि उन्हें इंडस्ट्री में मौके आसानी से मिल जाते हैं। अब अनुराग कश्यप ने अपने पसंदीदा फेवरेट नेपो किड्स के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे और अयान मुखर्जी को अपने पसंदीदा नेपो किड्स बताया।

अनन्या पांडे के ग्राफ के बारे में क्या बोले अनुराग कश्यप

The Juggernaut से खास बातचीत में अनुराग कश्यप ने अनन्या पांडे के ग्राफ के बारे में बात की। अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, "मुझे लगता है वो समझ गई हैं। मुझे लगता है बहुत पहले एक इंटरव्यू में, सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था हमारी स्ट्रगल वहां खत्म होती है जहां आपकी शुरू होती है, और उन्होंने (अनन्या) इसे बहुत पर्सनली लिया। उसके बाद से उनके अंदर कुछ बदल गया। उनके बारे में कुछ तो बदल गया है। उसके बाद, मैंने उन्हें CTRL, खो गए हम कहां और गहराइयां में देखा। उनके उंदर कुछ पलट गया, और उन्होंने खुद को पा लिया-या वो अपने आप को पाने का रास्ते पर हैं। लेकिन जो भी हो, वो अच्छा काम कर रही हैं। वो रिस्क ले रही हैं, और वो कापी मैच्यूर हैं। वो एक्सपेरिमेंट करती हैं। वो दूसरों की तरह सेफ नहीं खेलती हैं।"

Anurag Kashyap calls Ananya Panday 'favourite nepo kid', says she changed  after Siddhant Chaturvedi's 'struggle' remark | Bollywood - Hindustan Times

अनुराग ने बताया क्यों फेल होते नेपो किड्स?

नेपो किड्स क्यों फेल होते हैं इसके बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा, "मुझे लगता है किड्स से ज्यादा समस्या पेरेंट्स के साथ हैं जो अपने बच्चों को खुद की च्वाइस नहीं करने देते हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए उनका पैरेंटल इंक्सिटिंक्ट आ जाता है- मैं अपने बच्चों की सुरक्षा करूंगा और उन्हें एक सफल करियर दूंगा क्योंकि मुझे बेहतर पता है। यहीं समस्या होती है।"

सिद्धांत ने क्या किया था कमेंट?

बता दें, साल 2019 में राजीव मसंद के साथ राउंडटेबल पर अनन्या ने कहा था कि मुझे लगता है कि हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है। अनन्या की इस बात का जवाब देते हुए सिद्धांत ने कहा था, "हर किसी की अपनी स्ट्रगल होती है। बस फर्क इतना होता है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं।"

ये भी पढ़ें: मिनी माथुर को इंडिया आइडल से इसलिए कर दिया गया था बाहर, बोलीं- क्रिएट करवाए जाते थे इमोशनल सीन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More