दिलजीत दोसांझ बोले- जब ‘सरदार जी 3’ बनी थी तब ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब जो हो रहा है…
5 months ago | 5 Views
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी नई फिल्म ‘सरदारजी 3’ नहीं, बल्कि उसके साथ जुड़े विवाद हैं। दरअसल, इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। ऐसे में इंडिया में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। दिलजीत ने पहली बार इस पर रिएक्ट किया है।
दिलजीत ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू मं कहा कि जब ये फिल्म बन रही थी, तब सबकुछ नॉर्मल था। उन्होंने फरवरी में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी, लेकिन बाद में हालात बदल गए और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। इसी वजह से फिल्म के मेकर्स ने फैसला लिया कि वे अब ‘सरदार जी 3’ को सिर्फ विदेश में ही रिलीज करेंगे।

दिलजीत ने कहा, “जब फिल्म बनी थी, तब ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी। अब जो हो रहा है, वो हमारे कंट्रोल में नहीं है। प्रोड्यूसर्स ने बहुत पैसा लगाया है इसलिए उन्होंने ओवरसीज रिलीज का फैसला लिया।”
फिल्म में हानिया आमिर के साथ काम करने पर दिलजीत ने कहा कि हानिया बहुत प्रोफेशनल हैं और वो उनके काम और प्राइवेट स्पेस की इज्जत करते हैं। दिलजीत बोले, “हम दोनों बहुत प्राइवेट लोग हैं, बस काम की बातें होती हैं, ज्यादा कुछ नहीं।”
वहीं, फिल्म के ट्रेलर के बाद दिलजीत को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। फिल्म वर्कर्स यूनियन (FWICE) ने भी दिलजीत और फिल्म के मेकर्स पर बैन लगाने की बात कही है। यूनियन का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करके दिलजीत ने देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
‘सरदारजी 3’ में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा, मानव विज, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी भी अहम रोल में हैं। फिल्म 27 जून को ओवरसीज रिलीज़ होगी, लेकिन भारत में इसे नहीं दिखाया जाएगा[1]।
ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर राजकुमार राव की तैयारी, बताया- नर्वस फील कर रहे हैं लेकिन...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




