सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर राजकुमार राव की तैयारी, बताया- नर्वस फील कर रहे हैं लेकिन...
5 months ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज सौरव गांगुली की बायोपिक का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। महेंद्र सिंह धोनी और अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों के बाद अब दर्शकों को जल्द ही गांगुली की बायोपिक भी देखने को मिलेगी। फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल प्ले कर रहे हैं और अब एक्टर ने खुद फिल्म में लीड रोल प्ले करने की बात को कन्फर्म किया है।
राजकुमार राव को हो रही है नर्वसनेस
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर राजकुमार राव ने NDTV के साथ बातचीत में कहा, "अब क्योंकि दादा ने पहले ही यह बता ही दिया है तो मैं भी यह ऑफिशियल कर ही देता हूं। हां, मैं उनकी बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रहा हूं।" राजकुमार राव ने बताया कि वह यह किरदार निभाने को लेकर नर्वस फील कर रहे हैं। राजकुमार राव ने कहा, "मैं बहुत नर्वस हूं.. यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें जाहिर तौर पर बहुत मजा आने वाला है।"

बंगाली एक्सेंट पर राजकुमार की मेहनत
राजकुमार राव ने अपने बंगाली बोलने एक्सेंट को लेकर कॉन्फिडेंस दिखाया। राजकुमार राव ने बीते कई सालों में धीरे-धीरे बंगाली एक्सेंट पर काम किया है और इसमें उनकी पत्नी पत्रलेखा ने उनकी मदद की है जो कि खुद बंगाली हैं। बता दें कि सौरव गांगुली ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि राजकुमार राव उनकी फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे, लेकिन डेट्स को लेकर कुछ दिक्कत आ रही है। जहां तक फिल्म की रिलीज की बात है तो इसमें एक साल का वक्त लग सकता है।
फिल्म में दिखाई जाएगी गांगुली की जिंदगी
राजकुमार राव ने पहली बार इस फिल्म के बारे में खुलकर बोला है। सौरव गांगुली की बायोपिक की बात करें तो इसमें उनकी जिंदगी और करियर के बारे में दिखाया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम में कई अहम बदलाव करने का क्रेडिट गांगुली को दिया जाता है। फिल्म से जुड़ी अन्य कई अहम बातें वक्त के साथ रिवील की जाएंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की पिछली फिल्म 'भूल चूक माफ' थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, फिल्म में वामिका गब्बी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें: Bollywood Kissa: 'जंजीर' में धर्मेंद्र होने वाले थे लीड हीरो, अमिताभ को ऐसे मिला 'एंग्री यंग मैन' टैगGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




