दीपशिखा नागपाल ने याद किया शाहरुख खान संग 'कोयला' की शूटिंग के दिन, कहा- 'वह मशीनों और लाइटों के बीच... '
5 months ago | 5 Views
टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। दीपशिखा ने अपने करियर में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ फिल्मों में काम किया है। इन दिनों दीपशिखा अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। इंटरव्यू में दीपशिखा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। ऐसे में दीपशिखा ने शाहरुख 'कोयला' की शूटिंग के दिनों को याद किया और बताया कि उनका बर्ताव कैसा था।
अभिनय अब से पहले एक पेशा नहीं था
दीपशिखा नागपाल ने शाहरुख खान संग साल 1997 में आई फिल्म 'कोयला' में काम किया है। वे भले ही फिल्म में लीड एक्ट्रेस नहीं थी, लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब दीपशिखा ने बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान दीपशिखा से पूछा गया कि क्या उन्होंने 90 के दशक की तुलना में अब सितारों के व्यवहार में कोई बदलाव देखा है। उन्होंने कहा, 'अभिनय अब से पहले एक पेशा नहीं था; यह एक सम्मानित काम नहीं था। अब, हर कोई अभिनेता बनना चाहता है; वे वैनिटी वैन और स्टाफ चाहते हैं।'

शाहरुख के पास नहीं थी वैनिटी
इस दीपशिखा ने शाहरुख का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'मैंने शाहरुख खान को कोयला में काम करते देखा है। उस समय कोई वैनिटी वैन नहीं थी। वह कोयला खदान की मशीनरी और चमकती रोशनी के बीच बस वहीं सोता था। ध्यान काम पर था। हमें इस सीन को इस तारीख तक खत्म करना था।'
सलमान के पास है बड़ा दिल
दीपशिखा ने एक समय को भी याद किया जब सलमान खान के पास बड़ा दल था। उन्होंने कहा, 'आज सलमान या शाहरुख अपने रुतबे के चलते किसी भी चीज की मांग कर सकते हैं। मैंने यह भी देखा है कि कैसे सलमान एक बार फिल्मों के लिए शूटिंग करते थे। बड़े सितारों को एक बड़ा मेकअप रूम मिलता था। वह बिना किसी बॉडीगार्ड या सुरक्षा के सेट से अपने मेकअप रूम तक अकेले चलते थे। वे इतने विनम्र थे कि हम साथ में लंच करते थे। 30 साल तक काम करने के बाद, आज वे मांग करते हैं क्योंकि उनके पास इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है।'
इन फिल्मों और शोज में आईं नजर
बता दें कि दीपशिखा कोयला, बादशाह, दिल्लगी, रिश्ते और पार्टनर जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने शक्तिमान, रामायण, सोन परी और किटी पार्टी जैसे टीवी शो में भी काम किया। दीपशिखा बिग बॉस सीजन 8 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार 2019 की फिल्म वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में मेघा बरसंगे और इश्क जबरिया जैसे टीवी शो में अहम भूमिका निभाईं है।
ये भी पढ़ें: विजय माल्या ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का किया था कन्यादान, कहा- वो मेरी मां की तरफ से...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




