विजय माल्या ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का किया था कन्यादान, कहा- वो मेरी मां की तरफ से...

विजय माल्या ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का किया था कन्यादान, कहा- वो मेरी मां की तरफ से...

5 months ago | 5 Views

विजय माल्या ये एक ऐसा नाम है, जो किसी न किसी वजह से अक्सर विवादों में रहा। फिर चाहे वो क्रिकेट को लेकर हो या फिर अभिनेत्रियों संग उनका नाम जुड़ने को लेकर। वो हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। आरसीबी के आखिरकार आईपीएल जीतने के बाद, माल्या ने यूके से जश्न मनाया। इस बात को लेकर माल्या एक बार फिर से सुर्खियों में आए। इसी बीच उनके निजी जीवन से जुड़ी एक चौंकानेद वाली कहानी ने लोगों का फिर से ध्यान खींचा है। क्या आप जानते हैं विजय माल्या ने बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का कन्यादान किया है। आइए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस?

महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से की शादी

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि समीरा रेड्डी हैं। समीरा ने की शादी में उनकी विशेष भूमिका। समीरा ने डीएनए के साथ 2014 के एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में एक चौंकाने वाली बात शेयर की थी। समीरा ने 21 जनवरी, 2014 को अक्षय वर्दे संग महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से शादी की थी। समीरा ने बताया कि ये शादी पहले अप्रैल में होनी थी लेकिन इसमें बदलाव के कारण उन्हें शादी को पहले ही टालना पड़ा। समीरा ने उसी डीएनए इंटरव्यू के दौरान कहा, 'क्या यह ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं है?'

विजय माल्या ने किया था समीरा रेड्डी का कन्यादान, मां की ओर से इकलौते  रिश्तेदार, कानों कान नहीं लगी शादी की खबर - vijay mallya performed sameera  reddy kanyadan in ...

विजय माल्या ने किया कन्यादान

समीरा रेड्डी ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका कन्यादान किसी और ने नहीं, बल्कि विजय माल्या ने किया था। विजय उनकी मां की तरफ के रिश्तेदार थे और जिन्होंने उनकी शादी में कन्यादान की रस्म निभाई। एक्ट्रेस ने कहा, 'केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, उन्होंने मुझे दूल्हे को सौंप दिया। इसके अलावा वहां केवल दोस्त और परिवार थे।' यह रस्म हिंदू शादियों में एक पारंपरिक रस्म है जहां दुल्हन का परिवार उसे दूल्हे को सौंपता है। इस खबर ने पहले भी लोगों को हैरान किया था।

एक्टिंग से दूर

बता दें कि समीरा फिल्हाल एक्टिंग से दूर है। वो अपना पूरा फोकस अपनी फैमिली और बच्चों की देखभाल में लगा रही हैं। समीरा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। एक समय वो अपनी एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती थीं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी विनर सना मकबूल हॉस्पिटल में भर्ती, दोस्त ने फोटो पोस्ट कर दी यह जानकारी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More