आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग में छाईं लारिसा बोन्सी, रूमर्ड रिलेशनशिप ने खींचा सबका ध्यान!
2 months ago | 5 Views
आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। इस खास मौके पर बुधवार को मुंबई मेंएक ग्रैंड स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन सबसे ज़्यादा लाइमलाइट बटोरीब्राज़ीलियन मॉडल और एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी ने, जिन्हें आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माना जाता है।
लारिसा बोन्सी इस स्क्रीनिंग में ब्लैक गाउन में पहुंचीं और अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींच लिया। पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए पोज़ देतीलारिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे आर्यन और लारिसा के रिश्ते की एक और कड़ी मान रहे हैं। इससे पहलेभी दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, खासकर न्यू ईयर पार्टी और प्राइवेट गेट-टुगेदर्स में।

लारिसा बोन्सी बॉलीवुड में कोई नया नाम नहीं हैं। उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘देसी बॉयज’ के पॉपुलर गाने ‘सुबह होने नदे’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें गुरु रंधावा के साथ ‘सूरमा-सूरमा’ खासा लोकप्रिय रहा।
आर्यन खान की सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक सैटायर है जो ग्लैमर इंडस्ट्री की परतें खोलती है। इस शो में लक्ष्य ललवानी, बॉबी देओल, राघवजुयाल और सहर बंब्बा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साथ ही शाहरुख खान, करण जौहर, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे सितारों के कैमियो भीदर्शकों को चौंकाने वाले हैं।
जहां एक ओर आर्यन अपने निर्देशन के लिए सराहना बटोर रहे हैं, वहीं लारिसा के साथ उनका बढ़ता जुड़ाव भी चर्चा का विषय बन गया है। देखनादिलचस्प होगा कि ये ‘रूमर्ड रिलेशनशिप’ आगे क्या मोड़ लेता है।
ये भी पढ़ें: "फिटनेस ही असली ताकत है" – सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की इंस्पिरेशनल पोस्ट, दिखी जबरदस्त बॉडी और मानसिक संतुलन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




