भारती सिंह ने कैमरे के सामने जला दी अपनी महंगी लैबूबू डॉल, बेटे के बर्ताव पर पड़ रहा था बुरा असर
4 months ago | 5 Views
कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। भारती अक्सर अपने यूट्यूब पर फैंस को जिंदगी से जुड़ी जानकारी देती हैं। हाल में भारती ने अपने वीडियो में पॉपुलर लैबूबू डॉल को जला दिया। इसके पीछे भारती ने जो कारण बताया उससे सभी को हैरानी जरूर हुई होगी। लैबूबू डॉल हाल में अपनी बड़ी आंखों के लिए खबरों में बनी हुई है। आम लोगों के साथ सेलेब्रिटीज में भी इस डॉल के लिए क्रेज देखा गया है। लेकिन भारती अपने घर में इस डॉल को नहीं चाहती थी और उन्होंने इस आग के हवाले कर दिया।
इसलिए जला दी लैबूबू डॉल
अपने नए यूट्यूब व्लॉग में भारती ने बताया कि उन्होंने अपने तीन साल के बेटे गोला के लैबूबू डॉल को जला दिया, क्योंकि उन्हें शक था कि यह घर में नेगेटिव एनर्जी ला रहा है। भारती के मुताबिक, उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने यह डॉल बेटे गोला के लिए खरीदा था। लेकिन इसके घर में आते ही बेटे के बिहेवियर में बदलाव दिखने लगा। भारती ने कहा, "जब से ये आया है, गोला बहुत शरारती हो गया है। चीजें फेंकना, जोर-जोर से चिल्लाना और किसी की बात न सुनना, ये सब बढ़ गया।" भारती ने बताया कि शुरू में उन्होंने इसे मजाक में लिया, लेकिन जब घर के बाकी लोग भी शक जताने लगे, तो उन्होंने इस डॉल जलाने का फैसला किया।
डॉल को बताया डेविल
भारती ने भी माना कि यह डॉल लोगों को डरावनी लगती थी। उन्होंने आगे कहा, "शायद मैंने ओवररिएक्ट किया, शायद पैसे बर्बाद किए, लेकिन मैं रिस्क नहीं लेना चाहती थी। यहां तक कि जब मैं इसे बैग पर टांगती थी, तो अजनबी भी पूछते थे कि यह क्या है।" उनकी फैमिली में इस डॉल को डेविल कहा जाने लगा था।
ये भी पढ़ें:शोले के 50 साल पूरे होने पर हेमा बोलीं- पता नहीं था फिल्म इतनी हिट होगी, लेकिन दूसरी शोले बनाना...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




