शोले के 50 साल पूरे होने पर हेमा बोलीं- पता नहीं था फिल्म इतनी हिट होगी, लेकिन दूसरी शोले बनाना...

शोले के 50 साल पूरे होने पर हेमा बोलीं- पता नहीं था फिल्म इतनी हिट होगी, लेकिन दूसरी शोले बनाना...

4 months ago | 5 Views

हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और जया बच्चन की फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर थी। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज तक इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। अब इस फिल्म को 50 साल पूरे होने वाले हैं और हेमा मालिनी ने फिल्म के सिनेमाटिक इतिहास रहने पर अपनी बात रखी है।

एएनआई से बात करते हुए हेमा ने कहा, 'हमें खुशी होती है। जब काम करना शुरू किया था तब मालूम नहीं होता। इतना बड़ा हिट होगा और 50 साल बाद, आप मुझसे ये सवाल पूछोगे वो भी संसद में।'

Hema Malini on 40 years of 'Sholay': People still call me Basanti | लोग अभी  भी मुझे बसंती बुलाते हैं : हेमा मालिनी | Hindi News, बॉलीवुड

वो वक्त अलग था

बता दें कि इस फिल्म को एक दम से सक्सेस नहीं मिली थी। शुरू में फिल्म को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। लेकिन फिर वर्ड ऑफ माउथ की मदद से फिल्म चली और फिर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया। हेमा ने इस पर कहा, ‘उस समय मुझे क्या मालूम था, हम संसद में आएंगे। वो वक्त अलग था, पिक्चर बस बन गई। दूसरा शोले बनाना मुश्किल है।’

शोले मुंबई के मिनर्वा थिएटर में पांच साल तक चली और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आने तक भारत की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम रखा है।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शोले के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 35 करोड़ कमाए और वर्ल्डवाइड 50 करोड़ कमाए थे।

हेमा की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट साल 2020 में शिमला मिर्ची में नजर आई थीं जिसमें राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थे। इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

ये भी पढ़ें: संजय कपूर की मां रानी कपूर ने बेटे की अचानक मौत पर की जांच की मांग, लिखित में दर्ज की शिकायत
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More