रोडीज फिनाले से पहले रणविजय ने की एल्विश की तारीफ, बोले- अपना दिमाग लगाते हैं…
6 months ago | 5 Views
एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन में रोडीज से लेकर गैंग लीडर तक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फिनाले से पहले शो के ओजी गैंगलीडर और होस्ट रणविजय सिंह ने एल्विश यादव की तारीफ की है। एल्विश यादव ने इस साल रोडीज में गैंग लीडर के तौर पर डेब्यू किया। अब रणविजय रणविजय सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि गैंग लीडर के तौर पर एल्विश की शुरुआत कैसी रही।
रणविजय ने की एल्विश की तारीफ
पिंकविला से खास बातचीत के दौरान, रणविजय ने कहा कि एल्विश ने अपनी गैंग को एक करके रखा। उन्होंने कहा कि एल्विश अलग-अलग स्थितियों में अपना दिमाग चलाता है। रणविजय ने बताया कि कंटेंस्टेंट्स ने भी एल्विश को दिल से पसंद किया था।
![]()
क्या बोले रणविजय सिंह?
रणविजय ने कहा, "हां, एल्विश उस बैकग्राउंड से आता है। उन्होंने कुछ अलग करते हुए नाम और सम्मान कमाया, और यही गैंग लीडर के मिक्स को दिलचस्प बनाता है।" रणविजय ने ये बताते हुए कहा कि कैसे हर गैंग लीडर शो में अलग-अलग फ्लेवर लेकर आता है।
एल्विश की तारीफ करते हुए रणविजय ने कहा, "वो मजाकिया हैं, अपनी गैंग को साथ रखते हैं और हर स्थिति में अपना दिमाग लगाते हैं- चाहे वो प्लानिंग करना हो या टास्क को टैकल करना। कंटेस्टेंट्स उन्हें दिल से पसंद करते हैं।"
गैंगलीडर्स के बारे में क्या बोले रणविजय
रोडीज के गैंगलीडर्स के बारे में बात करते हुए रणविजय ने कहा, "वो सब अलग-अलग फील्ड्स से आते हैं, और इससे शो में अलग एनर्जी आती है, स्ट्रैटिजी बनती और विवाद होते हैं। कभी वो एक होते हैं, और कभी-कभी वो बिल्कुल अलग होते हैं।"
ये भी पढ़ें: फैंस की डिमांड पंकज त्रिपाठी बनें अगले बाबू भैया, एक्टर बोले- परेश रावल भाई तो एक...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




