थिएटर में 'सैयारा' देखने पहुंच गए बाबाजी, शो के बाद गिनाए इस फिल्म को देखने के फायदे

थिएटर में 'सैयारा' देखने पहुंच गए बाबाजी, शो के बाद गिनाए इस फिल्म को देखने के फायदे

4 months ago | 5 Views

Saiyaara Movie Babaji Review: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर काफी क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रिलीज के बाद से ही कमाल कर रही है और अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। आए दिन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रिकॉर्ड किए गए अतरंगी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। कोई हाथ में ड्रिप लगाए फिल्म देखने पहुंच जा रहा है तो कोई फूट-फूटकर रोने लग रहा है। अब एक ताजा वीडियो में एक बाबाजी यह फिल्म देखने के बाद इसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई पड़ रहे हैं।

बाबाजी ने बता दिए 'सैयारा' के फायदे

भगवा कपड़े पहने बाबाजी फ्रंट रो में बैठकर फिल्म देखते नजर आते हैं और फिर दूसरे ही सीन में बाबाजी इस फिल्म के फायदे गिनाते दिख रहे हैं। बाबाजी ने कहा, "आज मैं 'सैयारा' मूवी देखने के इसलिए आया हुआ हूं। आप लोग सोच रहे होंगे कि बाबा होकर 'सैयारा' मूवी देखने आया है। लेकिन मैं मूवी के माध्यम से आप लोगों को प्रेम समझाने के लिए आया हूं। ताकि आप प्रेम समझ पाए। क्योंकि आज की पीढ़ी 4-4 अफेयर रखती है, इस युग में यह फिल्म आना बहुत जरूरी था। ताकि इसको देखकर प्रेम का पता चल सके।"

सैयारा आध्यात्मिक जागृति को बढ़ावा देती है, बाबा परम गुरु कहते हैं: 'आजकल  लोगों के 4 अफेयर होते हैं' | बॉलीवुड समाचार - News18

कमेंट सेक्शन में क्या बोली ऑडियंस?

बाबाजी इस क्लिप में देश के हर युवा को यह फिल्म देखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि लोग इस फिल्म के जरिए प्रेम को समझकर परमात्मा की प्राप्ति कर सकें इसलिए यह फिल्म देखना जरूरी है। वीडियो जहां इंटरनेट पर वायरल हो गया है वहीं कमेंट सेक्शन में लोगों ने ढेरों रिएक्शन्स दिए हैं। एक फॉलोअर ने लिखा, "बाबाजी कितने पैसे मिले यह फिल्म देखने के लिए आपको?" वहीं दूसरे ने लिखा, "देखी थी यह फिल्म, सिर्फ गाने अच्छे हैं। बाकी सब बकवास है।" एक शख्स ने बताया कि स्क्रिप्ट बहुत बुरी है।

लोगों ने बनाया बाबाजी के रिव्यू का मजाक

वहीं जहां तक बाबाजी के वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की बात है तो एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बस यही बचा था। कुछ भी मत बोलो बाबाजी। अपना मजाक मत बनवाओ।" एक शख्स ने हंसते हुए इमोजी बनाकर कमेंट किया, "बताइए बाबा लोग भी मूवी देखने पहुंच गए, अब तो लग रहा है मुझे भी यह फिल्म देखनी पड़ेगी।" सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- पेड पीआर स्टंट है और कुछ नहीं। इसी तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर लोगों ने किए हैं।

ये भी पढ़ें: पलक तिवारी को पॉकेट मनी देने के लिए काम करवाती थीं श्वेता तिवारी, बाथरूम धोने के देती थीं हजार रुपये
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More