BB19: 'वीर हनुमान' की कैकई और युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ, बिग बॉस ने अब इन सेलेब्स को भेजा न्यौता

BB19: 'वीर हनुमान' की कैकई और युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ, बिग बॉस ने अब इन सेलेब्स को भेजा न्यौता

4 months ago | 5 Views

Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में इस बार मेकर्स क्या कुछ नया लेकर आएंगे और सेलेब्रिटीज कौन से होंगे, जैसे सवाल फैंस के जेहन में घूम रहे हैं। अभी तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं जो इस बार सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो का हिस्सा रह सकते हैं। ताजा जिक्र धनश्री वर्मा और हुनर हाली का सामने आया है। हुनर अभी टीवी सीरियल 'वीर हनुमान' में कैकई का किरदार निभाती नजर आती हैं और धनश्री वर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ हैं।

धनश्री वर्मा का बैकग्राउंड? शो में लाएंगी TRP!

धनश्री वर्मा का नाम पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा था। एक तरफ जहां युजवेंद्र चहल के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कई लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े थे। धनश्री वर्मा एक कामयाब डांस कोरियोग्राफर हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। कम लोग जानते हैं कि धनश्री एक सर्टिफाइड डेंटिस्ट हैं, लेकिन उन्होंने अपना यह पेशा अपने पैशन को फॉलो करने के लिए छोड़ दिया था। टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक धनश्री वर्मा को बिग बॉस 19 का ऑफर दिया गया है, लेकिन क्या वह यह ऑफर स्वीकार करेंगे, यह तो वक्त ही बताएगा।

Bigg Boss 18: Yuzvendra Chahal & Dhanashree Verma's Relationship Exposed,  Salman Khan To Reveal What Really Happened? News24 -

वीर हनुमान फेम एक्ट्रेस का आना कन्फर्म?

लेकिन अगर धनश्री शो में आती हैं तो इससे शो की टीआरपी का ग्राफ अच्छा खासा ऊपर जा सकता है। बात करें हुनर हाली की तो बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म खबरी ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि हुनर हाली का बिग बॉस में आना तकरीबन कन्फर्म है। हुनर अभी 'वीर हनुमान - बोलो बजरंग बली की जय' में कैकेई का किरदार निभा रही हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो के प्रीमियर की बात करें तो पोस्ट के मुताबिक मेकर्स इस बार 24 अगस्त को इसका ग्रांड प्रीमियर करेंगे और फिर 5 महीने तक दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी...' में स्मृति ईरानी की वापसी पर करण जौहर ने किया रिएक्ट, कहा- ये एक ऐसा शो था जिसने टीवी का...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More