ऑडिशन के समय कहा, 50 साल के आदमी को रिझाओ, चाहो तो कपड़े उतार सकती हो- बोलीं जॉनी लीवर की बेटी
4 months ago | 5 Views
अक्सर यह माना जाता है कि फिल्मी परिवारों से ताल्लुक रखने वाले कलाकार कास्टिंग काउच जैसी घिनौनी घटनाओं से बचे रहते हैं। उन्हें इंडस्ट्री की समझ होती है, सही और गलत लोगों की पहचान होती है। लेकिन जॉनी लीवर की बेटी और मशहूर कॉमेडियन जेमी लीवर कास्टिंग काउच की शिकार बन गईं।
जेमी ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुई घटना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में जब उनके पास कोई मैनेजर नहीं था और वो खुद अपना काम संभाल रही थीं, तो उनका नंबर कई कास्टिंग एजेंट्स के पास पहुंच चुका था। उसी दौरान एक शख्स ने उन्हें कॉल किया और खुद को एक इंटरनेशनल फिल्म का डायरेक्टर बताया। जेमी ने कहा, "उसने कहा कि वह एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहा है और मुझसे जूम कॉल पर ऑडिशन देने के लिए पूछा। ऐसे मौके हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं इसलिए मैंने हां कर दी।"

जूम कॉल पर उस व्यक्ति ने खुद का वीडियो बंद कर रखा था और कहा कि वह ट्रांजिट में है। उसने कहा कि वह एक बोल्ड रोल के लिए ऑडिशन ले रहा है और जेमी को एक सीन इम्प्रोवाइज करने को कहा। जेमी बोलीं, "उसने कहा, कल्पना करो कि तुम्हारे सामने 50 साल का आदमी है और तुम उसे रिझा रही हो। फिर बोला कि अगर तुम चाहो तो अपने कपड़े उतार सकती हो। मैंने तुरंत कहा कि मैं इसमें कम्फर्टेबल नहीं हूं और स्क्रिप्ट के बिना कोई सीन नहीं कर सकती।"
जेमी ने जैसे ही 'कपड़े उतारने' की बात सुनी, वो चौंक गईं। उन्होंने तुरंत कॉल बंद कर दिया। लेकिन इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये एक बड़ा फ्रॉड हो सकता था। जेमी बोलीं, "अगर मैंने कुछ भी कर लिया होता तो वो उसका वीडियो बना सकता था और मुझे ब्लैकमेल कर सकता था। उस दिन मुझे समझ आया कि इंडस्ट्री के नाम पर कितने लोग गंदा खेल खेलते हैं।" जेमी का कहना है कि मुंबई में रहते हुए उन्होंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था, और ये घटना उनके लिए एक डरावना सबक बन गई।
ये भी पढ़ें: चाचा-चाची नहीं जो हमें सपोर्ट करें, वाणी कपूर बोलीं- जब आप आउटसाइडर होते हैं तो आपको खुद…
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#




