चाचा-चाची नहीं जो हमें सपोर्ट करें, वाणी कपूर बोलीं- जब आप आउटसाइडर होते हैं तो आपको खुद…

चाचा-चाची नहीं जो हमें सपोर्ट करें, वाणी कपूर बोलीं- जब आप आउटसाइडर होते हैं तो आपको खुद…

4 months ago | 5 Views

वाणी कपूर ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुकी हैं। वाणी ने बतौर आउटसाइडर अपने करियर की शुरुआत की और आज अपनी मेहनत से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। अब वाणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडस्ट्री में जब कोई आपका चाचा-चाची नहीं होता सपोर्ट करने तो आपको खुद अपना चियर लीडर बनना पड़ता है।

वाणी ने क्या कहा

वाणी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आपको अपना खुद का चियर लीडर होना पड़ता है इस इंडस्ट्री में खासकर जब आप आउटसाइडर्स हों और आपके पास ज्यादा सपोर्ट सिस्टम ना हों। हमारे पास अंकल आंटी चाचा चाची नहीं हैं जो हमें सपोर्ट करेंगे। लेकिन यश राज मेरे लिए परिवार की तरह है जिन्होंने मुझे लॉन्च किया। वे प्रोटेक्टिव हैं अपने एक्टर्स को लेकर। मैंने कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया क्योंकि जब आपकी कास्टिंग काउच फीमेल है तो आप कम्फर्टेबल होते हो।'

Vaani Kapoor Says I Do Not Have Chacha Chachi To Back Me In Industry  चाचा-चाची नहीं जो हमें सपोर्ट करें, वाणी कपूर बोलीं- जब आप आउटसाइडर होते  हैं तो आपको खुद…, Bollywood Hindi News - Hindustan

आदित्य को लेकर जानें क्या बोलीं

आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए वाणी ने कहा, ‘मैं काफी रिस्पेक्ट करती हूं। कम लोग उनको सपोर्ट करते हैं जो इस बैकग्राउंड से नहीं होते हैं। वे ऑडिशन के तौर पर हमें देखते हैं। इस कंपनी के साथ वही जुड़ेंगे जो लॉयल हों। वहां सब इक्वल हैं। वो वैल्यू करते हैं, आप कहां से हैं।’

वॉर 2 में नहीं होने पर जानें क्या कहा

वाणी से फिर पूछा गया कि वॉर में वह थीं जो सुपरहिट थी, लेकिन अब वॉर 2 आ रही है और उसमें वह नहीं हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मर गई बेचारी कहां से लाएंगे। मैं उन्हें बधाइयां देती हूं। मैं खुश हूं कि मुझे वॉर में काम करने का मौका मिला और वॉर 2 भी अच्छी दिख रही है। मैंने वो ट्रेलर देखा और वो अच्छा है।'

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा को बड़ा झटका, द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 से हुआ बाहर

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More