अरुणा ईरानी बोलीं- मैंने मां न बनने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे…
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर हाल ही में कई खुलासे किए हैं। अरुणा ने 1990 में फिल्ममेकर कुकू कोहली से शादी की थी, जिन्होंने अजय देवगन को ‘फूल और कांटे’ से लॉन्च किया था। शादी से पहले अरुणा का नाम मशहूर कॉमेडियन महमूद के साथ भी जुड़ा था। लेकिन महमूद पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो अरुणा के साथ काम करें। अरुणा चाहती थीं कि महमूद उनसे शादी करें, लेकिन जब ये मुमकिन नहीं हुआ तो दोनों का रिश्ता टूट गया।
इसके बाद अरुणा की जिंदगी में कुकू कोहली आए, लेकिन वो भी पहले से शादीशुदा थे। जब अरुणा से पूछा गया कि एक बार ऐसी सिचुएशन में फंसने के बाद फिर से शादीशुदा आदमी से प्यार कैसे हो गया, तो उन्होंने कहा, “कभी-कभी इंसान अकेला होता है और किसी से दिल लग जाता है। उस वक्त बस आज की खुशी दिखती है, कल का दुख नहीं।”

अरुणा ने ये भी बताया कि उन्होंने कोशिश की थी कि कुकू को छोड़कर किसी और से शादी कर लें ताकि कुकू अपने परिवार के साथ खुश रह सकें, लेकिन कुकू ने उन्हें जाने नहीं दिया।
अरुणा और कुकू की शादी के बाद भी उन्होंने कभी मां बनने का फैसला नहीं किया। इसकी वजह बताते हुए अरुणा ने कहा कि वो खुद अपने पिता की दूसरी शादी से थीं और बचपन में उन्हें अपने पिता को सबके सामने ‘पापा’ कहने की इजाजत नहीं थी। उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं थी और वो नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे भी ऐसी किसी परेशानी से गुजरें।
अरुणा ने कहा, “अगर मैंने बच्चा किया होता तो मुझे घर बैठना पड़ता। बच्चा कोई मेड के लिए नहीं करना चाहिए।” उन्होंने ये भी कहा कि अगर बच्चे होते और वो अपने पिता को ढूंढते, तो शायद रिश्ते में भी दरार आ जाती। अरुणा ने साफ कहा कि वो बिना बच्चों के भी खुश हैं, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके बच्चे कभी समाज की बातें सुनें या अकेलापन महसूस करें।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान और काजोल की DDLJ का आएगा पार्ट-2? एक्ट्रेस बोलीं- ट्रेन वाले सीन के बाद क्या...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




