अरुण गोविल का बयान, इस वक्त कोई भी एक्टर ऐसा नहीं जो भगवान राम की भूमिका निभा सके
6 months ago | 5 Views
अभिनेता अरुण गोविल ने विवादित बयान दिया है। याद दिला दें, अरुण गोविल ने रामानंद सागर के प्रतिष्ठित टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। वहीं नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, उस फिल्म में अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में नजर आने वाले हैं।
अरुण गोविल ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, “तीन-चार लोगों ने ‘रामायण’ को फिर से बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हुए। मुझे नहीं लगता कि हमारे जीवनकाल में किसी को ‘रामायण’ को फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए। जहां तक राम का किरदार निभाने की बात है, इस समय कोई भी ऐसा एक्टर नहीं है तो उनका किरदार निभा सकता है। शायद आप इंडस्ट्री के बाहर से कोई ढूंढ सकें।”

उन्होंने नितेश तिवारी की आगामी फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर के भगवान राम की भूमिका निभाने पर कहा, “जहां तक रणबीर की बात है, वह एक अच्छे एक्टर हैं। वह एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं। जितना जानता हूं मैं उनको, बहुत मेहनत से काम करते हैं वो। बहुत संस्कारी बच्चे हैं वो। उनके अंदर नैतिकता, संस्कार और संस्कृति है। मैंने देखा है कई बार उनको। मुझे पूरा यकीन है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने की कोशिश करेंगे।”
यह ध्यान देने योग्य है कि अरुण गोविल ने ‘आदिपुरुष’ की आलोचना की थी। उन्होंने इस फिल्म को ‘हॉलीवुड की कार्टून फिल्म’ कहा था। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा था, “जो तथ्य हम इतने सालों से जानते हैं और पसंद करते आ रहे हैं, उसमें क्या गलत था? चीजों को बदलने की क्या जरूरत थी? शायद टीम को भगवान राम और सीता पर सही विश्वास नहीं है और इसलिए उन्होंने ये बदलाव किए।”
ये भी पढ़ें: पंचायत 4 रिलीज से पहले ही मेकर्स लाए हैं बड़ा ट्विस्ट, जल्दी देखना चाहते हैं अगला सीजन तो करना होगा ये कामGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




