मिनी माथुर को इंडिया आइडल से इसलिए कर दिया गया था बाहर, बोलीं- क्रिएट करवाए जाते थे इमोशनल सीन

मिनी माथुर को इंडिया आइडल से इसलिए कर दिया गया था बाहर, बोलीं- क्रिएट करवाए जाते थे इमोशनल सीन

4 months ago | 5 Views

सालों पहले टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल पर एक्ट्रेस मिनी माथुर को होस्ट करते हुए देखा जाता था। उस एमी शो की पॉपुलैरिटी के साथ होस्ट भी ऑडियंस के फेवरिट थे। लेकिन चौथे सीजन के मिनी माथुर को शो हटा दिया गया था। इसके पीछे का कारण मिनी ने अब बताया है। एक्ट्रेस ने बताया क्योंकि वो उस समय प्रेग्नेंट थीं इसलिए उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। उन्हें शो हा हिस्सा बनने के दौरान कई बार झूठी भावनात्मक कहानियां पेश करने को कहा जाता था। एक्ट्रेस ने बताया पहले तीन सीजन में सब कुछ ओरिजिनल था। लेकिन चौथे सीजन से बनावटी दौर शुरू हो चुका था।

‘मैं प्रेग्नेंट थी’

विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में मिनी ने कहा, “मैं इंडियन आइडल से बोर नहीं हुई थी। सीजन 6 के बाद उन्होंने होस्ट बदल दिए थे। पर जो बात मुझे सबसे ज़्यादा चुभी, वो सीज़न 4 के दौरान हुई थी। उस वक्त मैं अपनी बेटी के साथ प्रेग्नेंट थी और उन्होंने कहा, ‘हमें नहीं लगता कि इंडियन ऑडियंस एक प्रेग्नेंट होस्ट को स्वीकार करेगी।’”

mini mathur on indian idol reality show actress revealed shocking truth  about the show | मिनी माथुर ने बताया 'इंडियन आइडल' के पीछे का काला सच -  India TV Hindi

हुसैन के साथ करती थीं शो होस्ट

मिनी ने आगे कहा कि मेरी तो पहचान ही इंडियन आइडल से जुड़ी हुई थी। इंटरनेशनल शोज में तो प्रेग्नेंट होस्ट्स को अक्सर देखा जाता है जैसे Project Runway। तो फिर यहां दिक्कत क्या थी? अगर मैं प्रेग्नेंट हूं तो उससे मेरी होस्टिंग कैसे बदल जाती है?” मिनी माथुर और हुसैन कुवाजेरवाला की जोड़ी को ऑडियंस ने सालों तक बहुत पसंद किया। लेकिन सीजन 6 के बाद शो से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया और फिर कभी वापसी नहीं हुई।

बनावटी बना शो

मिनी ने आगे ये भी बताया कि उन्हें इमोशनल मोमेंट्स बनाए जाने को कहा जाता था। उन्होंने कहा, “एक एपिसोड में मुझसे कहा गया कि एक इमोशनल मोमेंट ‘क्रिएट’ करो। शायद धर्मेन्द्र जी और कोई और एक्टर आए थे। मुझसे कहा गया कि उस पल को फिर से बनाओ। लेकिन जब हमने इंडियन आइडल सीजन 1 किया था, तब कोई ‘मोमेंट्स’ प्लान नहीं होते थे। वो खुद बनते थे, क्योंकि सब कुछ रियल था। जिस दिन मुझसे कहा गया कि इमोशन एक्ट करो, उस दिन मैंने सोच लिया कि मैं अब इसका हिस्सा नहीं रह सकती। मैं रियल रहना चाहती हूं। मैं रिएलिटी शो में एक्ट्रेस नहीं बन सकती।”

ये भी पढ़ें: असल जिंदगी में रणबीर कपूर के एनिमल किरदार को डेट करना चाहेंगी रश्मिका मंदाना, हो गईं ट्रोल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More