राज निदिमोरु संग डेटिंग की खबरों के बीच सामंथा ने मिटा दी नागा चैतन्य की आखिरी निशानी, फैंस बोले- ‘ऐसा नहीं हो सकता...’
6 months ago | 5 Views
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सामंथा ने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। सामंथा प्रोफेशनल लाइफ के साथ कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हैं। नाग चैतन्य संग तलाक के अब उनका नाम डायरेक्टर राज निदिमोरु संग अफेयर को लेकर चर्चा में बना हुआ है। वो साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। राज संग रिलेशनशिप की खबरों के बीच अब सामंथा ने नागा चैतन्य की आखिरी और खास निशानी को भी मिटा दिया है। आइए जानते हैं क्या?
मिटा दी नागा की आखिरी निशानी?
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सामंथा बेहद स्टाइलिश फुल एंड बैक डीप नेक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सामंथा कैमरे के सामने 'नथिंग टू हाइड (छिपाने के लिए कुछ नहीं है)' । इसके बाद वो जैसे ही पीछे मुड़ती हैं, हर किसी की नजर उनके बैक पर पड़ती है। एक्ट्रेस की पीठ से उनका YMC नाम का टैटू गायब होता है। ये टैटू उनकी साल 2010 में आई डेब्यू फिल्म Ye Maaya Chesave का था। इसी फिल्म के सेट पर सामंथा और नागा चैतन्य की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। हालांकि, ये क्लियर नहीं है कि समांथा ने वाकई में टैटू रिमूव कराया है या मेकअप से छुपाया है।
वीडियो पर आ रहे हैं फैंस के रिएक्शन
सामंथा के इस वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है , 'ओएमजी समंथा ने टैटू हटवा दिया।' एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'हटवाया नहीं है, एड के लिए मेकअप से कवर किया है।' एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारा एक्स-हस्बैंड तो डर रहा होगा।' एक ने लिखा, 'ऐसा नहीं हो सकता है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं। बता दें कि कई साल डेटिंग के बाद नागा और सामंथा ने साल 2017 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद 2021 में उनका तलाक हो गया।
ये भी पढ़ें: 53 की उम्र में करण जौहर ने करवाया अपने इस बॉडी पार्ट का इंश्योरेंस, जानकर हो जाएंगे हैरान
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




