प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं, सीज़न 4 में बढ़ाएंगे ग्लैमर का तड़का

प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं, सीज़न 4 में बढ़ाएंगे ग्लैमर का तड़का

2 days ago | 5 Views

बॉलीवुड की ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 4 के सेट पर दिखाई दीं। सफेद फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में सजी प्रियंका किसी दिवा से कम नहीं लग रही थीं, वहीं कपिल शर्मा ब्लैक पैंट और फ्लोरल डिटेल्स वाली लंबी शर्ट में काफी स्टाइलिश दिखे। दोनों सितारों का साथ शो में आने वाली मस्ती, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट के लिए फैंस को पहले से ही एक्साइटेड कर रहा है। शो का नया सीज़न 20 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। 

प्रियंका इस समय मुंबई में अपने बिज़ी शेड्यूल में जुटी हैं, जहां वह एस.एस. राजामौली की मेगा-फिल्मवाराणसीकी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह सुपरस्टार महेश बाबू के साथ दिखाई देंगी। शो पर उनकी मौजूदगी को उनकी इसी फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा माना जा रहा है।                       

The Great Indian Kapil Show 4: कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा,  सेट से सामने आईं पहली तस्वीरें | Priyanka Chopra videos photos from The  Great Indian Kapil Show Season 4

सोशल मीडिया पर प्रियंका ने अपने शूट से जुड़ी एक झलक शेयर की और मज़ाकिया अंदाज़ में कपिल शर्मा को टैग करते हुए लिखा, “तुम तैयार रहना इस playful पोस्ट के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एपिसोड में दोनों के बीच मजेदार बातचीत और बेहतरीन ह्यूमर देखने को मिलेगा।

ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह नया सीज़न उम्मीदों से भरा है, जिसमें स्लैपस्टिक कॉमेडी, सेलिब्रिटी इंटरैक्शन और कल्चरल ह्यूमर का दमदार मिश्रण देखने को मिलेगा। शो के नेटफ्लिक्स पर आने के बाद यह कपिल शर्मा का सबसे बड़ा और सबसे चमकदार सीज़न माना जा रहा है।

प्रियंका चोपड़ा की करिश्माई मौजूदगी और कपिल शर्मा की बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग मिलकर इस एपिसोड को फैंस के लिए एक परफेक्ट मनोरंजन पैक बना देंगे। फेस्टिव सीज़न में यह एपिसोड दर्शकों के लिए हंसी और स्टार पावर का शानदार डोज़ साबित होने वाला है।
ये भी पढ़ें: ईशान खट्टर–विशाल जेठवा की ‘होमबाउंड’ को शाहरुख खान का समर्थन
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# कपिल शर्मा     # चार-चार    

trending

View More