ISPL 3 ऑक्शन में छाए सलमान खान, बोले—“गली से स्टेडियम तक… यही असली क्रिकेट है”
2 days ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जो दिल्ली सुपरहीरोज ISPL टीम के मालिक हैं, मुंबई में हुए ISPL सीज़न 3 प्लेयर ऑक्शन में अपने ट्रेडमार्क स्टार स्टाइल में पहुंचे। रेड कार्पेट पर कदम रखते ही माहौल में ऊर्जा भर दी। ऑक्शन के दौरान सलमान ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की ग्रोथ और भारतीय युवाओं के लिए इसकी अहमियत पर खुलकर बात की।
सलमान ने ISPL की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ये युवा टैलेंट के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म में से एक है। गली से स्टेडियम तक—ये सब कुछ कहता है। हर बच्चा टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, और टेनिस बॉल क्रिकेट फिर से फैशन में आना चाहिए।” उनके इस बयान ने लीग के मकसद—ग्रासरूट क्रिकेट को बड़े मौके देना—को और मजबूती से सामने रखा।

यहीं नहीं, सलमान ने लीग के भविष्य को लेकर अपनी शुभकामनाएँ भी दीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “ISPL ज़िंदाबाद! मुझे उम्मीद है कि ये आगे बढ़ता रहेगा, बड़ा और बेहतर होता रहेगा।” जब उनसे उनकी टीम के बारे में पूछा गया, तो सुपरस्टार ने पूरे कॉन्फिडेंस से जवाब दिया, “मुझे कुछ बताने की ज़रूरत नहीं… मेरी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है।”
क्रिकेट से बाहर निकलकर फिल्मों की बात करें, तो सलमान खान इस समय अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिज़ी हैं। यह फिल्म जून 2026 में रिलीज़ हो सकती है। इसमें वह कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं—जो 2020 में गलवान घाटी में हुई भारत-चीन झड़प के दौरान शहीद हुए थे। यह फिल्म इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3 की एक वास्तविक घटना पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और इसे सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार में नज़र आएंगी।
ISPL 3 प्लेयर ऑक्शन में
सलमान की मौजूदगी ने यह साफ
कर दिया कि
वह सिर्फ एक
सुपरस्टार ही नहीं,
बल्कि स्पोर्ट्स और
युवा टैलेंट के
बड़े सपोर्टर भी
हैं। क्रिकेट और
सिनेमा—दोनों में
उनका जोश इस
बात का संकेत है कि वर्ष
2025 और 2026 उनके लिए
बेहद व्यस्त और
रोमांचक होने वाले
हैं।
ये भी पढ़ें:
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!




