'टॉम एंड जेरी' से प्रेरित थे अक्षय कुमार के स्टंट, बोले- वह बहुत हिंसक कार्टून सीरीज है लेकिन...
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज के साथ की जाती है। जहां टॉम क्रूज अपनी फिल्मों के स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं, वहीं अक्षय कुमार ने भी एक से बढ़कर एक जानलेवा स्टंट खुद ही अपनी फिल्मों में किए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से उनके स्टंट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मों में एक्शन की प्रेरणा मशहूर कार्टून सीरीज 'टॉम एंड जेरी' से लेते हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि अगर आप ध्यान से देखें तो बच्चों की इस कार्टून सीरीज में एक से बढ़कर एक वहशी और हिंसा से भरपूर सीन होते हैं।
अक्षय कुमार का पसंदीदा है टॉम एंड जेरी कार्टून
अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों में बस इसी कार्टून सीरीज में दिखाई गई चीजों को री-क्रिएट करने की कोशिश की है। खिलाड़ी कुमार ने पिंकविला के साथ बातचीत में कहा, "मुझे टॉम एंड जेरी देखना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि वह बहुत हिंसक सीरीज है लेकिन इसे बच्चों के हिसाब से बनाया गया है, लेकिन असल में अगर आप देखें तो इसमें बेहिसाब एक्शन होता है। बहुत हिंसक एक्शन।" अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्मों के बहुत सारे स्टंट यह कार्टून सीरीज देखने के बाद उसी तर्ज पर बनाए।

'टॉम एंड जेरी' से प्रेरित थे ये सभी खतरनाक स्टंट
अक्षय कुमार ने बताया, "मुझे याद है कि मैंने टॉम को एक बार हेलिकॉप्टर से लटकते हुए देखा था, वो जेरी को पकड़ने के दौरान ऐसा कर रहा था। तो मैंने 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' में वही चीज कर दी। फिर मैंने टॉम को एक जहाज के टॉप पर खड़े देखा तो मैंने खिलाड़ी 420 में वह कर दिया। फिर एक सीन ऐसा भी था जिसमें हेलिकॉप्टर के नीचे एक झूला था और टॉम और जेरी दोनों वहां बैठकर वाइन पी रहे थे। मैंने 'खतरों के खिलाड़ी' में भी यही किया था। तो आप वाकई टॉम और जेरी से बहुत सारी एक्शन इंस्पिरेशन ले सकते हैं।"
अक्षय कुमार के करियर को फिल मिलेगी रफ्तार?
अक्षय कुमार ने 'टॉम एंड जेरी' को उनकी देखी यह अब तक की सबसे बेहतरीन कार्टून सीरीज़ है जो मैंने देखी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की हालिया फिल्म हाउसफुल-5 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। अक्षय कुमार के लिए उनके करियर के बीते कुछ साल खास नहीं रहे हैं, लेकिन अब हाउसफुल-5 के बाद ऐसा लगता है कि उनके करियर को फिर एक बार रफ्तार मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: मेडिटेशन नहीं करते अक्षय कुमार, बोले- वार्कआउट के लिए मेरी स्पेशल प्लेलिस्ट हैGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




