मेडिटेशन नहीं करते अक्षय कुमार, बोले- वार्कआउट के लिए मेरी स्पेशल प्लेलिस्ट है

मेडिटेशन नहीं करते अक्षय कुमार, बोले- वार्कआउट के लिए मेरी स्पेशल प्लेलिस्ट है

5 months ago | 5 Views

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने अपने फिटनेस रूटीन और वर्कआउट पर बात की। अक्षय कुमार ने बताया कि वह मेडिटेशन नहीं करते हैं।

“वर्कआउट ही मेडिटेशन है” - अक्षय कुमार

अक्षय कुमार से पिंकविला ने पूछा कि क्या वह भगवान शिव के गाने को मेडिटेशन के दौरान सुनते हैं या वर्कआउट के समय? तो अक्षय कुमार ने कहा, “मेडिटेशन, वर्कआउट है। सच कहूं तो वर्कआउट ही मेडिटेशन है।”

56 की उम्र में 30 का दिखने अपनाएं अक्षय कुमार का फंडा, फॉलो करें 8 रूल |  Akshay Kumar Birthday Omg 2 Actor Fitness Routine Diet And Workout Plan All  Details Kpj | Asianet News Hindi

वर्कआउट प्लेलिस्ट

फिर ‘कन्नप्पा’ के डायरेक्टर विष्णु मंचु ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार के पास भगवान शिव के गानों की एक प्लेलिस्ट है, जिसे वे अपने वर्कआउट के दौरान सुनते हैं। विष्णु ने कहा, “मुझे उनके भगवान शिव के गानों का कलेक्शन बहुत पसंद है। मुझे नहीं पता कि बहुत से लोग जानते हैं या नहीं कि अक्षय कुमार के पास भगवान शिव के गानों का एक स्पेशल कलेक्शन।”

पर्सनल कलेक्शन

विष्णु ने आगे कहा, “मैंने एप ओपन किया बस यह जानने के लिए कि वे कौन-सा गाना बजा रहे हैं। तभी उनकी टीम ने मुझे बताया, ‘नहीं सर, यह सर का पर्सनल कलेक्शन है’।”

तीन साल पहले शुरू की थी ये परंपरा

इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि वे हर साल शिवरात्रि पर भगवान शिव पर एक म्यूजिक वीडियो जरूर शूट करते हैं। उन्होंने विष्णु मंचु से कहा कि उन्होंने यह परंपरा लगभग तीन साल पहले शुरू की थी और वे हर साल इस परंपरा को फॉलो करते हैं।

ये भी पढ़ें: 'लाफ्टर शेफ 2' का सेमी फिनाले होगा धमाकेदार, शो में दिखेंगे ये 6 बड़े सितारे
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More