लीक हुई अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म 'कन्नप्पा', मेकर्स ने पायरेसी के खिलाफ लिया सख्त एक्शन
5 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास और विष्णु मान्चु जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कन्नप्पा' रिलीज के साथ ही पायरेसी की शिकार हो गई है। फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया था और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। थिएटर्स में 27 जून को रिलीज हुई इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर आई तो मेकर्स ने भी सख्त एक्शन लिया और यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और X जैसी साइटों से ढेरों लिंक हटवाए जिनके जरिए फिल्म फिल्म के पायरेटेड कॉपी बेची या सर्कुलेट की जा रही थीं।
पायरेसी को लेकर मेकर्स ने लिया एक्शन
मेकर्स ने हालांकि काफी जल्द एक्शन लिया लेकिन बावजूद इसके फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक 30,000 के करीब ऐसे लिंक सोशल मीडिया से हटाए जा चुके हैं, जिनके जरिए फिल्म की पायरेटेड कॉपियां शेयर की जा रही थीं। इस मामले में कन्नप्पा के मेकर्स ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है। बता दें कि विष्णु मान्चु स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मां' के साथ है। काजोल स्टारर इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

काजोल की फिल्म के साथ हो रही टक्कर
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 9 करोड़ 35 लाख रुपये का बिजनेस किया था और 'शैतान' यूनिवर्स की फिल्म होने के नाते भी पब्लिक इसे देखने जा रही है। हालांकि वीकेंड में फिल्म की कमाई में तेजी की बजाए गिरावट देखने को मिली, लेकिन बावजूद इसके फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कुल कमाई 23 करोड़ 45 लाख रुपये हो चुकी है। बात अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म 'कन्नप्पा' के बारे में करें तो यह महादेव के एक परम भक्त की कहानी है। फिल्म लोगों को पसंद आई है, लेकिन कुछ लोग इसके रन टाइम को लेकर शिकायत जरूर कर रहे हैं।
ट्रोल्स के बारे में मेकर्स ने कही थी यह बात
फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर निगेटिव बातें फैलाने और इसे ट्रोल करने के बारे में मेकर्स ने लिखा, "फिल्म बहुत जिम्मेदारी के साथ बनाई गई है ताकि जनता के साथ जुड़ सके, हम फिल्म की निंदा करने वालों से अपील करेंगे कि वो पहले फिल्म देखें और उसके बाद इसके बारे में जिम्मेदारी के साथ कोई कमेंट करें। ना किसी पूर्वानुमान या भेदभाव वाली मानसिकता के साथ इसके बारे में कोई टिप्पणी करें।"
ये भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत-हानिया का किया सपोर्ट, बोले- मुझे पाकिस्तान भेजने वाले खुद कैलासा जाएं; जुमला पार्टी का...Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




