अजय देवगन की बेटी न्यासा ने किया पापा का वायरल उंगली वाला डांस, फैंस बोले- एक्टर इस वीडियो पर…
4 months ago | 5 Views
अजय देवगन की फिल्म आ रही है सन ऑफ सरदार 2 जिसका ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है। ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म का गाना रिलीज हुआ था जिसका नाम है पहला तू दूजा तू। यह रोमांटिक गाना है जिसमें अजय के साथ मृणाल ठाकुर हैं। हालांकि फिल्म में अजय का जो फिंगर डांस है उसको लेकर काफी मीम बन रहे हैं। सब अजय को ट्रोल कर रहे थे। अब न्यासा ने इस गाने पर वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में
दरअसल, न्यासा ने ओरी के साथ ये फिंगर डांस किया है। ओरी ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दोनों कैमरे की तरफ देख रहे हैं और उनके एक्सप्रेशन काफी नॉर्मल हैं और बस फिंगर स्टेप्स कर रहे हैं। ओरी ने वीडियो शेयर कर लिखा, इन्हें डांस सीखने की जरूरत भी नहीं पड़ी।
लोगों के रिएक्शन
वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा, भाई ने सरदार की बेटी से ही यह स्टेप्स करवा लिए। एक ने लिखा कि न्यासा अपने पिता की लीगेसी को आगे बढ़ाने वाली हैं। एक ने कमेंट किया कि अजय देवगन आपको इस वीडियो पर 2 कॉपीराइट दे सकते हैं।
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय ने वायरल मीम पर कहा था, 'आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो। मेरे लिए ये भी करना बहुत मुश्किल है और वो भी मैंने कर दिया, उसके लिए आपको शुक्रगुजार होना चाहिए।'
सन ऑफ सरदार 2
फिल्म की बात करें तो यह 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में अजय के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह भी हैं।




