अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल ने एंजॉय किया लॉर्ड्स टेस्ट, बोलीं- 22 आदमी 1 बॉल के पीछे ताकि...
4 months ago | 5 Views
ट्विंकल खन्ना के फनी अंदाज से तो सब वाकिफ ही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी मजेदार पोस्ट करती रहती हैं। अब ट्विंकल हाल ही में अक्षय कुमार के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच देखने गईं और इस दौरान की उन्होंने फोटोज शेयर की हैं। ट्विंकल ने हालांकि जो लाइन्स लिखी हैं वो पढ़कर आपको भी हंसी आ जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह भी अब क्रिकेट की नई भक्त बन गई हैं।
क्या है ट्विंकल का पोस्ट
ट्विंकल ने अक्षय के साथ फोटो शेयर की है। दोनों ने पिंक कलर के आउटफिट पहने हैं। एक फोटो में दोनों कुछ खाते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो ट्विंकल ने ग्राउंड की शेयर की है और तीसरी फोटो में दोनों स्टैंड में नजर आ रहे हैं।
ट्विंकल का कैप्शन
फोटोज शेयर कर ट्विंकल ने लिखा, 'एक जल्दी वाला ब्रेकफास्ट और क्रिकेट का लंबा दिन। पहली बार मैंने 22 आदमियों को एक बॉल के पीछे दौड़ते देखा है ताकि वो प्रूव कर पाएं कि उनके पास 2 है।' उन्होंने आगे लिखा, 'क्रिकेट सच में धर्म है और कौन जानता है कि मैं भी इसकी नई भक्त बन जाऊं। मैंने वैसे सच में सभी विकेट्स एंजॉय की हैं नॉनस्टॉप एक्साइटमेंट के साथ।'
प्रोफेशनल लाइफ
अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म कनप्पा में नजर आए थे। उससे पहले उनकी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई थी जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अभी उनके पास कई फिल्में हैं रिलीज के लिए जिसमें भूत बंगला, वेलकम टू द जंगल और हेरा फेरी 3 शामिल हैं। इसके अलावा वह फिल्म जॉली एलएलबी 3 में भी नजर आएंगे।
वहीं ट्विंकल ने काफी समय पहले फिल्मों को अलविदा कह दिया था। अब वह बतौर ऑथर काम कर रही हैं। उनकी कई बुक्स आ गई हैं और सभी को काफी पसंद किया गया है।




