अजय देवगन फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप रखते हैं म्यूट, बोले- इतनी ज्यादा बकवास चलती है आपस में

अजय देवगन फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप रखते हैं म्यूट, बोले- इतनी ज्यादा बकवास चलती है आपस में

4 months ago | 5 Views

अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार किस्से सुना रहे हैं। अजय हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर गेस्ट अपीयरेंस में थे। वहां अर्चना ने उनके फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप और काजोल के फोन से जुड़ा सवाल पूछा। इस पर अजय देवगन ने बताया कि वह ग्रुप को म्यूट रखते हैं क्योंकि बहुत बकवास होती है। वहीं इमरजेंसी के वक्त कभी काजोल का फोन मिस नहीं होता।

ग्रुप रहता है म्यूट

अर्चना पूरन सिंह कपिल के शो के अलावा अपने यूट्यूब चैनल पर भी लोगों को मनोरंजन करती हैं। इस बार उनकी फैमिली के साथ अजय देवगन भी थे। फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप का जिक्र छिड़ा तो अर्चना ने अजय देवगन से उनके परिवार के बारे में पूछा कि क्या वह इसे म्यूट रखते हैं? इस पर अजय बोले, 'मैं इस पर जवाब नहीं देता। इतनी ज्यादा बकवास चलती है ना आपस में।'

55 के हुए अजय देवगन की पत्नी ने खोली पोल, काजोल ने बताया किस बात को लेकर  करने लगते हैं उछल-कूद - ajay devgan turns 55 year old wife actress kajol  tells

फोन उठाते हैं अजय

अर्चना ने पूछा कि क्या काजोल ने कभी इस बात पर डांट लगाई है कि वह ग्रुप को इग्नोर क्यों करते हैं। इस पर अजय बोले कि इस बात का कभी मुद्दा नहीं बना। अर्चना ने फिर पूछा, 'काजोल टच में कैसे रहती हैं, क्या वह आपके मैनेजर को फोन करती हैं?' इस पर अजय ने बताया कि सिर्फ ग्रुप म्यूट रहता है, इमरजेंसी केस में वह हमेशा रीचेबल रहते हैं।

नीसा और काजोल करते हैं एंजॉय

अजय देवगन ने फैमिली की हॉलीडे प्लानिंग पर भी बात की। वह बोले, 'युग बहुत चिल है। वो बोलता है मुझे घर से नहीं निकलना। क्यों पैसे बर्बाद कर रहे हैं, क्यों ट्रैवल करना है। वह एकदम मेरे जैसा है। ज्यादातर हॉलीडे पर काजोल और नीसा ही मजे करती हैं।'

ये भी पढ़ें: रोहमन ने बताया सुष्मिता सेन को क्यों गिफ्ट नहीं किया डायमंड, बोले- जिस हिसाब के हीरे उन्हें पसंद हैं, मेरी…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More