रोहमन ने बताया सुष्मिता सेन को क्यों गिफ्ट नहीं किया डायमंड, बोले- जिस हिसाब के हीरे उन्हें पसंद हैं, मेरी…

रोहमन ने बताया सुष्मिता सेन को क्यों गिफ्ट नहीं किया डायमंड, बोले- जिस हिसाब के हीरे उन्हें पसंद हैं, मेरी…

4 months ago | 5 Views

रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन रिलेशनशिप से अलग होने के बाद भी अच्छे दोस्त हैं। कई मौकों पर वह अभी भी सुष्मिता के साथ दिखते हैं। सुष्मिता सेन को डायमंड्स पसंद हैं और वह अपने पैसों से हीरा खरीदना पसंद करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ले पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सुष्मिता सेने को हीरा दिया? इस पर उन्होंने बताया कि जितने महंगे हीरे सुष्मिता को पसंद हैं, वह अभी अफोर्ड नहीं कर सकते।

जल्द देंगे पसंदीदा डायमंड

रोहमन इंस्टंट बॉलीवुड से बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि कभी उन्होंने सुष्मिता को डायमंड गिफ्ट किया है? इस पर रोहमन ने जवाब दिया, 'जिस हिसाब के डायमंड उनको पसंद हैं, अभी मेरी औकात नहीं है उतना बड़ा खरीदने की। जिस दिन उस लायक हो जाऊंगा, इंशाअल्लाह जरूर।' रोहमन ने यह भी बताया कि सुष्मिता को कौन सा हीरा पसंद है। वह बोले, 'उनके पसंद का डायमंड है वो 22 कैरट का है। वो कमाने के लिए बहुत वक्त है लेकिन इंशाअल्लाह जल्दी।'

Sushmita Sen के लिए ये गिफ्ट नहीं खरीद सकते थे एक्स BF, बोले- औकात से बाहर  | Rohiman Shawl Cant Afford Diamond Sushmita Sen Likes Talks On Gifting Her  | Asianet News Hindi

नहीं छिपाया रिश्ता

रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की जान-पहचान इंस्टाग्राम के डीएम से हुई थी। रोहमन ने सुष्मिता की तारीफ में मैसेज किया और उन्होंने पढ़कर जवाब दे दिया था। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदली और रोहमन सुष्मिता के साथ रहने लगे। उनकी डेटिंग की शुरुआत साल 2018 में हुई और दोनों ने रिश्ता खत्म होने से जुड़ा पोस्ट साल 2021 में किया था। इसके बाद भी रोहमन सुष्मिता के साथ दिखाई दिए। दोनों ने कभी अपना रिश्ता नहीं छिपाया।

ये भी पढ़ें: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने रिश्ते को किया कन्फर्म? इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इजहार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहमन शॉल     # सुष्मिता सेन    

trending

View More