ऐश्वर्या राय की इंग्लिश थी कमजोर, इसलिए सुष्मिता सेन से ‘मिस इंडिया कांटेस्ट’ हार गई थीं एक्ट्रेस

ऐश्वर्या राय की इंग्लिश थी कमजोर, इसलिए सुष्मिता सेन से ‘मिस इंडिया कांटेस्ट’ हार गई थीं एक्ट्रेस

2 months ago | 5 Views

1994 भारत के लिए खास था। इसी साल एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और ऐश्वर्या राय बनीं थीं मिस वर्ल्ड। इस दौरान ऐसी भी खबरें थीं कि दोनों के बीच मिस इंडिया के कंटेस्टेंट के दौरान विवाद हुआ था। दरअसल, मिस इंडिया कांटेस्ट में शामिल होने से पहले ऐश्वर्या राय पहले ही बड़ी स्टार थीं। उन्होंने लैक्मे और पेप्सी जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन किए थे। ऐसे में सुष्मिता को लगता था कि मिस इंडिया कांटेस्ट करवाने वाले ऐश्वर्या को सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन सुष्मिता ने ऐश्वर्या को हरा कर जीत हासिल की थी। अब फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या राय की हार की वजह उनकी कमजोर इंग्लिश को बताया है।

Why Sushmita Sen Deserved to win Miss India Instead of Aishwarya Rai karan  Johar asked Actress Epic Reply ऐश्वर्या राय नहीं,सुष्मिता सेन क्यों थीं मिस  इंडिया की जीत की हकदार? एक्ट्रेस ने

ऐश्वर्या की कमजोर इंग्लिश की वजह से हार गई

विक्की लालवानी के साथ बातचीत में प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि ऐश्वर्या को उनकी कमजोर इंग्लिश ने मिस इंडिया कांटेस्ट में हरा दिया था। वो कहते हैं "दोनों के बीच ऐसी कोई दुश्मनी नहीं थी। असलियत यह थी कि ऐश्वर्या ने अभी-अभी अपना करियर शुरू किया था, वह अभी कच्ची थीं, जबकि सुष्मिता सेन कॉन्वेंट स्कूल से आने के कारण ज्यादा पॉलिश थीं। ऐश्वर्या राय के साथ ऐसा नहीं था। इसलिए जब अंग्रेजी में परफॉर्म करना होता है, तो जो लोग उस भाषा में अच्छे नहीं होते, उन्हें नुकसान होता है। यही वजह है कि सुष्मिता ने सवाल-जवाब के राउंड में बाजी मार ली।"

रो रही थीं सुष्मिता

प्रह्लाद ने आगे कहा, "मुझे याद है कि मैं चेंजिंग रूम में घुस गया था और सुष्मिता एक कोने में रो रही थी। मैंने उससे पूछा, 'क्या प्रॉब्लम है?' उसने कहा, 'सब फिक्स है। मैं कभी नहीं जीतूंगी।' मैंने कहा 'क्या तुम बेवकूफ हो? जूरी को देखो। तुम्हें लगता है कि उन्हें कोई भी फिक्स कर देगा? बेवकूफ मत बनो। लोग जो कह रहे हैं, उस पर ध्यान मत दो। अगर तुम इसके लायक हो, तो तुम्हें मिलेगा क्योंकि जूरी बहुत शक्तिशाली है। तुम उन्हें खरीद नहीं सकते।' सुष्मिता ने जीत के बाद प्रह्लाद को फोन किया था।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के शुरुआती दिनों को याद कर बोले प्रह्लाद कक्कड़- उनकी स्किन खराब थी, हड्डी चौड़ी थी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More