अहान शेट्टी एक राष्ट्रीय त्रासदी पर आधारित हॉरर फिल्म में नज़र आएंगे
3 months ago | 5 Views
तड़प से बॉलीवुड में अपनी दमदार शुरुआत करने वाले अभिनेता अहान शेट्टी अब एक ऐसे जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं, जहां आज तक उनका कोईअनुभव नहीं रहा हैं — और वो है हॉरर, वो भी एक सच्ची राष्ट्रीय त्रासदी से प्रेरित कहानी के साथ।
यह अभी-अनाम फिल्म न सिर्फ डर का नया अनुभव देने वाली है, बल्कि भावनाओं और यथार्थ के धरातल पर भी गहरी चोट करने का वादा करती है।फिल्म का लेखन किया है पैट्रिक ग्राहम ने — जो घूल और बेताल जैसे लोकप्रिय हॉरर वेब सीरीज़ के पीछे का नाम हैं। हॉरर को केवल डराने तकसीमित न रखते हुए, ग्राहम की खासियत है कि वो अपनी कहानियों में मानसिक, सामाजिक और ऐतिहासिक परतें भी पिरोते हैं।
इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं ख्याति मदान (Not Out Entertainment) और प्रशांत गुंजालकर, और इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरूहोने की योजना है। फिल्म की खास बात यह है कि इसकी कहानी एक ऐसी राष्ट्रीय घटना से प्रेरित है, जिसने एक दौर में पूरे देश को झकझोर कर रखदिया था।
यही पहलू इसे एक साधारण हॉरर फिल्म से अलग बनाता है — यह न सिर्फ दर्शकों को डराएगी, बल्कि गंभीर सामाजिक स्मृतियों को भी उकेरेगी।फिल्म का उद्देश्य केवल डर पैदा करना नहीं, बल्कि उन भावनाओं को भी सामने लाना है जो अक्सर इतिहास के पन्नों में दबी रह जाती हैं।
इस प्रोजेक्ट के ज़रिए Not Out Entertainment अपनी कहानी कहने की शैली को और भी व्यापक बना रहा है। उनकी आगामी फिल्मों में अबूत्वपूर्व जैसी रोमांटिक-हॉरर कॉमेडी, और चर्चित निर्देशक हबीब फैसल की अगली फिल्म भी शामिल है। ये साफ संकेत हैं कि प्रोडक्शन हाउस अब सिर्फ सुरक्षित रास्तों पर नहीं चलना चाहता, बल्कि साहसी और प्रयोगात्मक सिनेमा की ओर अग्रसर है।
अहान शेट्टी के लिए भी यह फिल्म एक नई अभिनेता-छवि गढ़ने का अवसर हो सकता है। जहां तड़प में उन्होंने एक इंटेंस लव स्टोरी के साथ एक्शन काचेहरा दिखाया, वहीं अब वे एक ऐसे किरदार में दिखाई देंगे जो डर, संवेदनशीलता और आंतरिक द्वंद्व से भरा होगा।
अगर फिल्म अपने वादों पर खरी उतरती है, तो यह न सिर्फ अहान के करियर का नया मोड़ हो सकती है, बल्कि भारतीय हॉरर सिनेमा के इतिहास में भीएक मजबूत अध्याय जोड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: गौहर खान और जैद दरबार बने दोबारा माता-पिता, फिर गुंजी किलकारियां!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अहान शेट्टी # बॉलीवुड




