गौहर खान और जैद दरबार बने दोबारा माता-पिता, फिर गुंजी किलकारियां!

गौहर खान और जैद दरबार बने दोबारा माता-पिता, फिर गुंजी किलकारियां!

3 months ago | 5 Views

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार के घर में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल ये जोड़ा पहले से एक बेटे के पेरेंट्स थे और अब वेदूसरी बार माता-पिता बने गए हैं. कपल ने दूसरी बार भी बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर कंबाइंड पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंसको दी है.

गौहर और जैद ने एक सितंबर को अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया था. वहीं इस जोड़ी ने दो दिन बाद यानी 3 सितंबर, मंगलवार को इंस्टा पर पोस्टकर बेटे के जन्म की अनाउंसमेंट की है. शेयर की गई अपनी कंबाइंड पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम ज़ेहान 1 सितंबर2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतरप्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स ज़ैद और गौहर.”

वहीं अब कपल की इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. तमाम सेलेब्स भी गौहर और जैद को दूसरी बार पेरेंट्स बनने पर मुबारकबाद दे रहेहैं. सिंगर नीती मोहन ने लिखा, "ओएमजी! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई.आप सभी को, खासकर ज़ेहान को, बहुत-बहुत बधाई."

बता दें कि गौहर और जैद दरबार ने साल 2020 में निकाह किया था. शादी के तीन साल बाद साल 2023 में इस जोड़ी ने अपने बड़े बेटे जेहान कावेलकम किया था. अब कपल दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19: तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड ने खोली पोल, बोले-खुद की संतुष्टि के लिए बनाती हैं दोस्त

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# गौहर खान     # जैद दरबार    

trending

View More