अभिषेक बच्चन ने कहा, अगर हम क्लियर भी करें तो भी लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं
5 months ago | 5 Views
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें बीते एक साल से उड़ रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इन अफवाहों पर बयान नहीं दिया। कान्स 2025 में जब ऐश्वर्या राय बच्चन सिंदूर लगाकर रैम्प पर उतरीं तब ये अफवाहें अपने आप उड़ना बंद हो गईं और कपल के फैन्स ने ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया। ऐसे में ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन से इस पर सवाल पूछे गए। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
“मेरा परिवार है”
अभिषेक बच्चन ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि पहले उनके बारे में क्या लिखा जाता था उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। उन्होंने कहा, "अब ये बातें तकलीफ देती हैं। आप मेरी जिंदगी नहीं जीते। आपको नहीं पता कि ये सब पढ़कर कैसा लगता है। जब आपका परिवार होता है तब इन बातों से असर पढ़ने लगता है।”
![]()
“नेगेटिव खबरें बिकती हैं”
अभिषेक ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग बिना नाम रिवील किए कुछ भी उल्टा-सीधा लिख देते हैं। अभिषेक बोले, "आपको ये समझना चाहिए कि आप किसी को चोट पहुंचा रहे हो। चाहे वो इंसान कितना भी मजबूत क्यों न हो, बातें असर करती हैं। अगर हम कुछ क्लियर भी करें, तो लोग उसका भी गलत मतलब निकाल लेते हैं क्योंकि नेगेटिव खबरें बिकती हैं।”
कब रिलीज होने वाली है अभिषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी?
अभिषेक की अगली फिल्म ‘कालीधर लापता’ जी5 पर 4 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब और बाल कलाकार दैविक भगेला भी नजर आएंगे। निर्देशक मधुमिता की इस फिल्म में एक ऐसे अधेड़ उम्र के व्यक्ति की कहानी है, जो मेमोरी लॉस और अकेलेपन से जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें: राखी सावंत बोलीं- मैं बहुत डर गई हूं, शेफाली आई मिस यू, अभी-अभी पता चला कि…Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!




